LOADING...
रिलीज हुआ राम गोपाल वर्मा की 'कोरोना वायरस' का ट्रेलर, लॉकडाउन में ही शूट की फिल्म

रिलीज हुआ राम गोपाल वर्मा की 'कोरोना वायरस' का ट्रेलर, लॉकडाउन में ही शूट की फिल्म

May 27, 2020
11:45 am

क्या है खबर?

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की मार झेल रही है। वहीं देश की सरकार भी इससे निपटने के हर तरह के प्रयास कर रही है। इसी कारण बार-बार लॉकडाउन भी बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में हर कोई अपने घरों में बंद होने को मजबूर हो गया है। सभी फिल्मों की शूटिंग और रिलीज भी रुक चुकी है। इसी बीच राम गोपाल वर्मा की अगली फिल्म 'कोरोना वायरस' का ट्रेलर जारी हो गया है।

बयान

कोई नहीं रोक सकता काम करने से- राम गोपाल

राम गोपाल वर्मा इस महामारी पर फिल्म लेकर आ रहे हैं। अब इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस ट्रेलर को रामू ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लखा, 'ये है कोरोना वायरस का ट्रेलर। इस कहानी में लॉकडाउन दिखाया गया है और इसे लॉकडाउन में ही शूट भी किया गया है। मैं साबित करना चाहता था कि कोई आपको काम करने से नहीं रोक सकता न भगवान और न ही कोरोना।'

कहानी

जानिए क्या है 'कोरोना वायरस' की कहानी

इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि न्यूज चैनल से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह सिर्फ कोरोना की खबरें और इसका डर ही छाया हुआ है। इसमें एक परिवार की कहानी को दिखाया गया है। जहां एक लड़की को खांसी होने पर पूरा परिवार सोच में पड़ जाता है कि कहीं वह कोरोना की शिकार तो नहीं। इसी डर के साथ फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। पूरी कहानी जानने के लिए इसकी रिलीज का इंतजार करना होगा।

Advertisement

इतिहास

लॉकडाउन में बनाई जाने वाली दुनिया की पहली फिल्म है 'कोरोना वायरस'

तेलुगू भाषा में बनी इस फिल्म में अभिनेता श्रीकांत को मुख्य किरदार में देखा जा रहा है। राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म को CM क्रिएशन ने प्रोड्यूस किया है। इसी के साथ यह कोरोना वायरस पर बनने वाली और लॉकडाउन में ही तैयार की गई दुनिया की पहली फिल्म है जो रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। हालांकि, फिलहाल इसकी रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आ पाई है।

Advertisement

अन्य फिल्में

कई डायरेक्टर बनाने वाले हैं कोरोना वायरस पर फिल्म

कोरोना वायरस पर फिल्म बनाने के विषय पर डायरेक्टर पिछले काफी समय से विचार कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही एक रिपॉर्ट में कहा गया था कि इरॉस इंटरनेशनल 'कोरोना प्यार है' के नाम से फिल्म बनाने जा रहा है। इसके अलावा 'डेडली कोरोना' नाम से भी फिल्म बनाई जाने वाली है। वहीं दक्षिण भारतीय फिल्मों के नए डायरेक्टर प्रशांथ वर्मा भी जल्द ही कोरोना वायरस पर फिल्म बनाने वाले हैं।

Advertisement