DU Admission 2020: 8 जून से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें कब होगी परीक्षा
इस साल कोरोना वायरस के कारण सभी यूनिवर्सिटीज की प्रवेश प्रक्रिया में देरी हो रही है। वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के 63 कॉलेजों में प्रवेश लेने की इच्छा रखने वाले छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। बता दें कि यूनिवर्सिटी का संभावित शेड्यूल आ गया है, जिसके अनुसार जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। वहीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद जुलाई में पोर्टल फिर से खोला जाएगा। यहां से देखें पूरा शेड्यूल।
8 जून से कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन
DU में नए सत्र में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 जून से शुरू हो जाएगी और 30 जून तक चलेगी, लेकिन अभी 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। इस बात का ध्यान रखते हुए रजिस्ट्रेशन पोर्टल 31 जुलाई से 9 अगस्त तक दोबारा खोला जाएगा। पहली कटऑफ 12 अगस्त, दूसरी 18 अगस्त, तीसरी 23 अगस्त और चौथी 28 अगस्त को जारी की जाएगी। नया सत्र एक सितंबर से शुरू होगा।
प्रवेश के लिए होगी परीक्षा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूनिवर्सिटी में कराए जा रहे अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) का आयोजन होता है। DUET 27 जुलाई से 10 अगस्त के बीच होगा। इससे पहले जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 02-09 जून के बीच होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
DUET 2020 ऑनलाइन मोड में होगा। परीक्षा दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में होगी। इसमें बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनको हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। UG कोर्सेस के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर DUET के लिए एक लिंक दिया गया होगा। उस पर टैप करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। छात्रों को मान्य ईमेल आईडी आदि से रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद लॉगइन करके मांगे जा रहे विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर टैप करें। आवेदन पत्र में आपको पासपोर्ट साइज की फोटो अपलोड करनी होगी।