जॉब: असिस्टेंट इंजीनियर सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
असम लोक सेवा आयोग (APSC), बैंक ऑफ इंडिया (BOI), कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय, NABARD कंसल्टेंसी सर्विसेज (NABCONS) ने अलग-अलग योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। अगर आप भी एक अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं तो इन भर्तियों में से अपनी योग्यता और रुचि अनुसार किसी भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इनकी अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए यह लेख पढ़ें।
असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पदों पर हों भर्ती
असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आपने सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की है तो 16 जून तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 21-38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कोरोना वायरस के कारण भर्ती के लिए होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि अभी जारी नहीं की है। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
बैंक भर्ती के लिए यहां करें आवेदन
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने ऑफिस असिस्टेंट और अटेंडेंट सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई है। अकाउंट्स की बेसिक जानकारी रखने वाले, डिप्लोमा और 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इसकी चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
यहां हो रही कई पदों पर भर्ती
कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय ने सलाहकार और स्टेनो आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 मई तक आवेदन कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त से संबंधित क्षेत्र में डिग्री कोर्स कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उन्हें अपने क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए। भर्ती के लिए 30-31 मई को ऑनलाइन माध्यम से साक्षात्कार हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
BE, BTech आदि डिग्री वाले इन पदों के लिए करें आवेदन
NABARD कंसल्टेंसी सर्विसेज (NABCONS) ने टीम लीडर, एसोसिएट प्रोजेक्ट कंसल्टेंट, डेटा मैनेजर और असिस्टेंट डेटा मैनेजर आदि पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए 29 मई तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। इन पदों पर BE, BTech, BBA, BCA, MCA और MBA उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही पदों क लिए आयु सीमा भी तय है। उम्मीदवारों की चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।