IBPS PO परीक्षा 23 सितंबर से शुरू, उम्मीदवारों को करना होगा इन निर्देशों का पालन
बैंक कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पद पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 23 और 30 सितंबर को आयोजित करेगा। इस परीक्षा के जरिए अलग-अलग बैंकों में कुल 3,049 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। ये परीक्षा देशभर के अलग-अलग केंद्रों में आयोजित होगी, जिसमें लाखों की संख्या में उम्मीदवार भाग लेंगे। संस्थान ने परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवारों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
प्रवेश पत्र के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
परीक्षार्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र लेकर जाना होगा। इसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो और आधिकारिक पहचान पत्र ले जाना भी अनिवार्य है। दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को PwD प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा। उम्मीदवार आवेदन पत्र पर अपलोड की गई फोटो ही साथ लेकर जाएं। पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड में से कोई एक दस्तावेज ले जा सकते हैं।
इन वस्तुओं को ले जाने की अनुमति नहीं
उम्मीदवार परीक्षा हॉल में मोबाइल, कैलकुलेटर, पर्स, ब्लूटूथ के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर नहीं जा सकेंगे। परीक्षार्थियों को मास्क, हैंड सैनिटाइजर और पारदर्शी पानी की बोतल लेकर जाने की अनुमति होगी। परीक्षा केंद्र में कोई भी घड़ी, पर्स, हैंडबैग, सोना या कृत्रिम आभूषणों के साथ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उम्मीदवार परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार का कागज नहीं ले जाएं। अगर किसी उम्मीदवार के पास प्रतिबंधित सामग्री मिलती है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जल्दी पहुंचे परीक्षा केंद्र
IBPS PO की परीक्षा 4 पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 10 बजे तक, दूसरी पाली की परीक्षा सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक, तीसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक, चौथी पाली की परीक्षा शाम 4 बजे से 5 बजे तक होगी। सामान्य उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के कम से कम 1 घंटे पहले और विशेष पोशाक पहनने वाले उम्मीदवारों को करीब डेढ़ घंटे पहले केंद्र पहुंचना होगा।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र 14 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए थे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट के होम पेज पर IBPS PO एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि और पासवर्ड दर्ज करें। सब्मिट बटन पर क्लिक करने के बाद प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा। उम्मीदवार इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र की कम से कम 2 फोटोकॉपी अपने साथ रखें।