
जवाहर नवोदय विद्यालय: कक्षा 11 में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई है। उम्मीदवार 1 से 2 जून तक आवेदन में सुधार भी कर सकते हैं।
देश में अभी 661 नवोदय विद्यालय हैं और इनमें से 649 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों में कक्षा 6, 9 और 11 में ही प्रवेश मिलता है।
आवेदन
कौन कर सकता है आवेदन?
शैक्षणिक सत्र 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023 सत्र) या 2022 (जनवरी से दिसंबर 2022 सत्र) के दौरान जिले के सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों से कक्षा 10 की पढ़ाई करने वाले छात्र प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 जून, 2006 से 31 जुलाई, 2008 के बीच होना चाहिए।
इससे कम या ज्यादा उम्र के बच्चों को दाखिले के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।
परीक्षा
कब है परीक्षा?
छात्रों के लिए चयन के लिए प्रवेश परीक्षा 22 जुलाई को होगी। इसमें मानसिक क्षमता, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे।
परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनके उत्तर OMR शीट पर देने होंगे।
परीक्षा का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी में होगा। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही विद्यालय में प्रवेश मिलेगा।
कक्षा 9 और कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा पहले ही कराई जा चुकी है।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
कक्षा 11 में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वहां होम पेज पर 'जेएनवी क्लास 11 एडमिशन 2023' लिंक उपलब्ध कराया गया है।
इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवारों को नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज कर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरना होगा।
आवेदन फॉर्म में छात्र का फोटो और हस्ताक्षर, छात्र के माता-पिता के हस्ताक्षर, आधार नंबर जैसे जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी।
प्रक्रिया
इस बार नियमों में हुआ है बदलाव
अभी तक नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 में प्रवेश के लिए छात्रों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होता था, लेकिन इस बार प्रक्रिया को बदला गया है।
अब 11वीं में प्रवेश के लिए छात्रों को लिखित परीक्षा देनी होगी, हालांकि जिन छात्रों ने नवोदय से ही 10वीं कक्षा पास की हैं, वे इस नियम से प्रभावित नहीं होंगे।
नवोदय विद्यालय में शिक्षा, आवास, यूनिफॉर्म और किताबें निशुल्क हैं। आने-जाने का किराया भी विद्यालय प्रबंधन उठाता है।