IBPS Clerk Prelims 2018: जानिये, कैसा आया था इस बार का पेपर
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने 8 दिसंबर यानी कि आज से IBPS क्लर्क प्री परीक्षा 2018 आयोजित की है। आज IBPS क्लर्क प्री परीक्षा 2018 का पहला दिन था। ये परीक्षा 15 दिसंबर, 2018 तक चलेंगी। परीक्षा चार चरणों में, दो सुबह और दो शाम को आयोजित की जा रही है। यह देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है, जिसमें लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे। जानते हैं पहले दिन के पेपर में किस भाग से क्या आया।
न्यूमेरिक एबिलिटी में पूछे गए 35 प्रश्न
खबरों की मानें तो इस साल, पहले चरण की परीक्षा का स्तर पिछले साल की परीक्षा के स्तर की अपेक्षा आसान था। रिव्यू के अनुसार, पहले चरण की परीक्षा के अनुभागों का अनुक्रम अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिक एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी थी। अंग्रेजी भाषा में 30 अंकों के 30 प्रश्न, न्यूमेरिक एबिलिटी में 35 अंकों के 35 प्रश्न और रीजनिंग एबिलिटी में 35 अंकों के 35 प्रश्न पूछे गए। इसके माध्यम से विभिन्न बैंकों में कुल 7,275 पदों पर भर्तियां होगी।
न्यूमेरिक एबिलिटी पर क्या हैं विशेषज्ञों के दृष्टिकोण
न्यूमेरिक एबिलिटी पर विशेषज्ञों के दृष्टिकोण के अनुसार डाटा व्याख्या (बार ग्राफ) से पांच प्रश्नों का एक सेट था। अब तीसरे चरण की रीजनिंग एबिलिटी को देखें तो सीटिंग अरेंजमेंट और डाटा अरेंजमेंट से प्रत्येक के पांच प्रश्नों के चार सेट थे। तीसरे चरण के अंग्रेजी के विश्लेषण की बात करें तो रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन का एक सेट और एक सवाल वोकैबुलरी से था। इन तीनों खंडों का स्तर आसान से थोड़ा कठिन था।
दूसरे चरण का स्तर भी सरल से थोड़ा कठिन रहा
विशेषज्ञों के अनुसार, अंग्रेजी अनुभाग लंबा था और कठिनाई का स्तर भी मध्यम था। दूसरे चरण की बात करें तो इसमें अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिक एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी का स्तर सरल से थोड़ा कठिन था। रीजनिंग में सीटिंग अरेंजमेंट और डाटा अरेंजमेंट से प्रत्येक के पांच प्रश्नों के चार सेट थे। अंग्रेजी भाषा में RC पैसेज से प्रश्न मुख्य रूप से तथ्यात्मक थे। दो प्रश्न वोकैबुलरी से थे। न्यूमेरिक एबिलिटी में डेटा व्याख्या के दो सेट थे।