LOADING...
CUET में रीजनिंग से पूछे जाते हैं कई सवाल, ऐसे करें तैयारी
CUET के लिए रीजनिंग की तैयारी कैसे करें? (तस्वीरः फ्रीपिक)

CUET में रीजनिंग से पूछे जाते हैं कई सवाल, ऐसे करें तैयारी

लेखन राशि
Nov 06, 2023
05:02 pm

क्या है खबर?

देश के शीर्ष कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्र कॉमन यूनिवर्सिटी एंंट्रेंस टेस्ट (CUET) में भाग लेते हैं। इस परीक्षा के सामान्य योग्यता अनुभाग में सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, लॉजिकल रीजिनिंग और गणित से सवाल पूछे जाते हैं। 30 से 35 प्रतिशत सवाल केवल रीजनिंग विषय से होते हैं और अधिकांश छात्र इनमें कठिनाई महसूस करते हैं। आइए जानते हैं कि छात्र रीजनिंग की तैयारी कैसे करें और किन बातों का ध्यान रखें।

#1

सबसे पहले पाठ्यक्रम समझें

CUET में रीजनिंग का कोई निश्चित पाठ्यक्रम नहीं हैं, लेकिन परीक्षा में अधिकांश सवाल वर्बल और नॉन वर्बल रीजनिंग से पूछे जाते हैं। वर्बल रीजनिंग में संख्या और वर्णमाला श्रृंखला, कोडिंग-डिकोडिंग, तार्किक तर्क और व्यवस्था, ब्लड रिलेंशस, सिलोगिज्म, वेन आरेख, कथन और तर्क, क्रिटिकल रीजनिंग जैसे टॉपिक शामिल हैं। नॉन वर्बल रीजनिंग में मैट्रिक्स पैटर्न, नॉन वर्बल सीरीज, मिरर एंड वॉटर इमेज, क्यूब और डाइस जैसे टॉपिक्स शामिल हैं। तैयारी के दौरान इन सभी टॉपिकों को कवर करना जरूरी है।

#2

बुनियादी स्तर से तैयारी शुरू करें

रीजनिंग की समझ बढ़ाने के लिए बुनियादी स्तर से तैयारी शुरू करें। कई छात्र इस चरण को नजरअंदाज कर देते हैं। उनका मानना है कि बिल्कुल शुरुआत से तैयारी करने पर समय बर्बाद होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। जब आप किसी चीज को बिल्कुल निचले स्तर से समझते हैं तो उच्च स्तर के सवाल भी आसानी से हल कर पाते हैं। इस तरह बुनियादी अवधारणाएं स्पष्ट होने पर आप पूरे विषय में महारत हासिल कर सकेंगे।

Advertisement

#3

प्रश्नों का प्रकार समझें

रीजनिंग के सवाल अलग-अलग प्रकार के होते हैं और इन्हें हल करने का तरीका भी अलग-अलग होता है। एक बार जब आप सवालों का प्रकार समझ लेंगे तो सही फॉर्मूले का इस्तेमाल कर उत्तर ढूंढ पाएंगे। पिछले साल के प्रश्नपत्र हल करके अपने कमजोर क्षेत्रों का पता भी लगाएं। रीजनिंग के कुछ सवालों को हल करने में ज्यादा समय लगता है। इन्हें हल करने के लिए शॉर्टकट सीखें, इससे परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन करने में मदद मिलेगी।

Advertisement

#4

सही अध्ययन सामग्री का चुनाव करें

रीजनिंग की तैयारी के लिए अपने ऊपर ज्यादा मार्गदर्शक किताबों का बोझ न डालें, केवल पाठ्यक्रम को कवर करने वाली पुस्तकें ही पढें। उम्मीदवार आरएस अग्रवाल द्वारा लिखित वर्बल और नॉन वर्बल रीजनिंग के लिए आधुनिक दृष्टिकोण, एमके पांडेय द्वारा लिखित एनालिटिकल रीजनिंग और दिशा पब्लिकेशन की शॉर्टकट्स इन रीजनिंग नामक किताब में से किसी एक को पढ़ सकते हैं। इनमें सवालों के प्रकार और उन्हें हल करने की तकनीक के बारे में विस्तार से बताया गया है।

जानकारी

लगातार अभ्यास करें

रीजनिंग पर पकड़ मजबूत करने के लिए सवालों को हल करना सबसे ज्यादा जरूरी है। आपने जो कुछ भी सीखा है, उसका प्रतिदिन रिवीजन करें। अलग-अलग कठिनाई स्तर के सवाल हल करें, ये आपको परीक्षा वाले दिन के लिए तैयार करेगा।

Advertisement