CUET PG 2022: 1 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा, इसी महीने जारी होंगे एडमिट कार्ड
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET PG 2022 से संबंधित तारीखें घोषित कर दी हैं। कार्यक्रम के अनुसार, CUET PG का आयोजन 1 से 11 सितंबर तक देश के विभिन्न शहरों के परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। आइए अब विस्तार से जानते हैं कि इस परीक्षा का आयोजन कब-कब होगा।
अगस्त के तीसरे सप्ताह तक जारी होंगे एडमिट कार्ड
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि CUET PG का आयोजन 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 9, 10 और 11 सितंबर को किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इस परीक्षा का एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र के शहरों की सूची को अगस्त के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।
CUET PG में शामिल होंगे 3.57 लाख उम्मीदवार
CUET PG के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को बता दें कि NTA परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल, पेपर कोड और शिफ्ट टाइमिंग आदि जल्द ही जारी करेगा। CUET PG का आयोजन कम्प्यूटर आधारित मोड (CBT) में किया जाएगा। पहली बार आयोजित हो रही इस परीक्षा में करीब 3.57 लाख उम्मीदवार भाग लेंगे। छात्रों की सुविधा के लिए इस परीक्षा का आयोजन देश के 500 और विदेशों के 13 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
CUET PG के जरिए 66 से अधिक विश्वविद्यालयों में मिलेगा एडमिशन
NTA की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, CUET PG के स्कोर के जरिए देश के 66 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा। इसके अलावा कई राज्य, निजी और डीम्ड विश्वविद्यालय भी इसके जरिए एडमिशन देंगे। छात्र किसी भी समस्या के निवारण के लिए cuet-pg@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, किसी भी नई जानकारी या अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cuet.nta.nic.in पर नजर बना कर रखें।
न्यूजबाइट्स प्लस
CUET पुराने सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) का ही नया रूप है। CUCET के अंतर्गत सिर्फ 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलता था। जामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसे कई बड़े संस्थान अपने यहां अलग प्रवेश परीक्षा करवाते थे। इस वजह से छात्रों को कई अलग-अलग परीक्षाएं देनी पड़ती थीं। अब नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया गया है, जिसे CUET का नाम दिया गया है।