9 जुलाई को होगी RBI ग्रेड B परीक्षा, अंतिम 1 सप्ताह में ऐसे करें तैयारी
क्या है खबर?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड B अधिकारी पद के लिए 9 जुलाई को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए 291 पदों पर रिक्तियां भरी जानी हैं।
परीक्षा में लगभग 1 सप्ताह का समय शेष है। ऐसे में सभी उम्मीदवार तैयारी में जुटे हैं।
आइए जानते हैं अंतिम सप्ताह में परीक्षा की तैयारी कैसे करें।
किन
किन विषयों पर ज्यादा फोकस करें?
उम्मीदवार पहले पाठ्यक्रम को पूरा करें और फिर अपने कौशल के अनुसार फोकस क्षेत्र चुनें।
अगर आप सामान्य अध्ययन पृष्ठभूमि से हैं तो सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी विषय पर फोकस करें।
इन विषयों में तुलनात्मक रूप से सरल सवाल पूछे जाते हैं और इनमें अच्छे अंक लाना आसान होता है।
अब बचे हुए समय का उपयोग रीजनिंग और गणित की तैयारी के लिए करें। अगर आप रीजनिंग और गणित में अच्छे हैं तो पहले इन विषयों को कवर करें।
रिवीजन
रिवीजन है सबसे ज्यादा जरूरी
पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद रिवीजन सबसे ज्यादा जरूरी है।
अगर आप जानकारियों को नहीं दोहराएंगे तो परीक्षा में अच्छे नंबर लाना मुश्किल है।
कम समय में जल्दी रिवीजन के लिए अलग-अलग तकनीकों का इस्तेमाल करें।
याद न होने वाली जानकारियों के फ्लैशकार्ड बनाएं और उन्हें बार-बार पढ़ें। कुछ जानकारियों को डायग्राम और ग्राफ की मदद से याद रखने की कोशिश करें।
किताबों से रिवीजन करने की अपेक्षा नोट्स से रिवीजन करना फायदेमंद रहेगा।
मॉक
मॉक टेस्ट का अभ्यास करें
परीक्षा में कुछ ही दिनों का समय शेष है। ऐसे में अधिकांश उम्मीदवार पाठ्यक्रम को पढ़कर खत्म कर चुके होंगे।
अब उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा समय मॉक टेस्ट हल करने में देना चाहिए।
मॉक टेस्ट हल करते समय प्रबंधन का ध्यान रखें। अपने प्रदर्शन का आंकलन करें और कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें।
अगर आपको गणित और रीजनिंग के सवालों को हल करने में ज्यादा समय लग रहा है तो इन विषयों पर ज्यादा ध्यान दें।
करेंट
करेंट अफेयर्स कवर करें
RBI ग्रेड B परीक्षा में करेंट अफेयर्स से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं।
कम समय में इस खंड की तैयारी करना आसान है। ऐसे में उम्मीदवार RBI ग्रेड B परीक्षा पर आधारित करेंट अफेयर्स मैगजीन का इस्तेमाल करें।
भारत का आर्थिक सर्वेक्षण, RBI की मौद्रिक नीति, सरकारी योजनाओं और शिखर सम्मेलनों के बारे में जरूर पढ़ें।
इसके अलावा प्रमुख खेल पुरस्कार, वित्तीय क्षेत्र में मिली उपलब्धि और अर्थशास्त्र की प्रमुख शर्तों पर ध्यान दें।