
शिल्पा शेट्टी ने पहनी गुलाबी रंग की राजस्थानी पोशाक, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह गुलाबी रंग की पारंपरिक राजस्थानी पोशाक पहने नजर आ रही हैं। शिल्पा ने लहंगे के साथ मेल खाते पारंपरिक गहने भी पहने हैं, जो उनके लुक को और भी शाही बना रहे हैं। अब शिल्पा की इस खूबसूरत पोशाक को देखकर प्रशंसकों की उत्सुकता इसकी कीमत जानने को लेकर बढ़ गई है।
कीमत
लाखों में है पोशाक की कीमत
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, शिल्पा की इस पोशाक की कीमत लाखों में है। इस लहंगे की कीमत 1.55 लाख रुपये बताई जा रही है। इन तस्वीरों में शिल्पा का अंदाज बेहद आकर्षक लग रहा है और प्रशंसक उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अभिनेत्री ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'खम्मा घणी।' काम के मोर्चे पर बात करें तो शिल्पा जल्द ही फिल्म 'KD: द डेविल' में नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
खम्मा घणी 🙏🏻🌸#poshak #blessed #gratitude #ootd pic.twitter.com/eSRdbEhdJu
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) July 22, 2025