
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में मिल सकता है होम चार्जर का विकल्प, जानिए इसकी वजह
क्या है खबर?
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने इस साल की शुरुआत में एक्टिवा इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक इसकी बैटरी स्वैपिंग तकनीक है। इसकी 1.5kWh की 2 बैटरियों को प्लग-इन करके चार्ज करने की सुविधा न होने के कारण यूजर्स को इन्हें चार्ज करने के लिए कंपनी के बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों पर निर्भर रहना पड़ता है। जल्द ही होम चार्जर के साथ इस समस्या का समाधान हो सकता है।
समस्या
वर्तमान में क्या आ रही परेशानी?
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में मिलने वाली बैटरियों को चार्ज करने में सबसे बड़ी बाधा बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों की कम उपलब्धता है। बेंगलुरु में ऐसे स्टेशनों की संख्या काफी है, लेकिन अन्य शहरों में कमी है, जिससे एक्टिवा इलेक्ट्रिक को अपनाने में भारी बाधा आ रही है। हाल ही में कंपनी ने यूरोप में इलेक्ट्रिक एक्टिवा जैसा ही CUV e लॉन्च किया है, जिसमें स्वैपेबल बैटरियों के साथ बैटरी चार्जिंग डॉक उपलब्ध है, जिसका इस्तेमाल घर पर किया जा सकता है।
फायदा
यह विकल्प स्कूटर की बिक्री को देगा बढ़ावा
बैटरी चार्जिंग डॉक के साथ बैटरी बदलने के लिए स्वैपिंग स्टेशन पर ले जाने का झंझट खत्म हो जाएगा। कंपनी ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन एक्टिवा इलेक्ट्रिक के साथ ये घरेलू चार्जिंग डॉक इसको अपनाने में सकारात्मक भूमिका निभा सकता है। यह स्कूटर 102 किलोमीटर तक की रेंज देता है और 80 किमी/घंटा की अधिकतम गति से दौड़ता है। इसकी शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।