 
                                                                                पशु-पक्षियों से है लगाव तो बनें पशु चिकित्सक, रोजगार के मिलेंगे ढेरों विकल्प
क्या है खबर?
भारत में पशुधन लाखों लोगों की आय और रोजगार सृजन के लिए एक महत्त्वपूर्ण साधन के रूप में उभर कर सामने आया है। सबसे ज्यादा पशु-पक्षी पाए जाने वाले देशों में ब्राजील, इंडोनेशिया के साथ-साथ भारत का नाम भी शामिल है, लेकिन भारी संख्या में पशु होने के बावजूद आज भी हमारे देश में वेटरनरी डॉक्टर की भारी कमी है। अगर आपको इस क्षेत्र में दिलचस्पी है तो आप पशु चिकित्सक बन सकते हैं, हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देंगे।
पशु चिकित्सक
कौन होते हैं पशु चिकित्सक और उनका काम क्या होता है?
एक पशु चिकित्सक को पशु-पक्षियों की बिमारी का पता लगाकर उनका इलाज करना होता है। इसके अलावा जानवरों का टीकाकरण, सर्जरी और ऑपरेशन करना और उनकी देखभाल के बारे में पशु मालिकों को सलाह देना और दवाओं को निर्धारित करना भी पशु चिकित्सक का काम होता है। यह भी मानव चिकित्सा विज्ञान के समान है, क्योंकि उनका प्राथमिक उद्देश्य भी बीमारियों की रोकथाम, उन्मूलन और जैविक जीवों को स्वस्थ जीवन देना है।
योग्यता
पशु चिकित्सक बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
पशु चिकित्सक बनने के लिए आपका कक्षा 12 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से पास होना जरूरी है। इसके बाद आपको पशु चिकित्सा विज्ञान में बैचलर डिग्री के बाद आप पशु चिकित्सा विज्ञान में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (DM) या कोई विशेष पशु चिकित्सक बनने के लिए स्पेशलाइजेशन भी हासिल कर सकते हैं। अगर आप सिर्फ कक्षा 10 पास हैं तो आप पशु चिकित्सा से जुड़े कई डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं।
पढ़ाई
पशु चिकित्सक बनने के लिए इन कोर्स की कर सकते हैं पढ़ाई
डिप्लोमा इन वेटरनरी फार्मेसी डिप्लोमा इन लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा इन एनिमल हसबैंड्री एण्ड डेयराइंग डिप्लोमा इन वेटरनरी असिस्टेंट बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस (BVSc) बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस (BVSc) वेटरनरी पैथोलॉजी बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस (BVSc) एनिमल न्यूट्रिशन बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस (BVSc) एनिमल जेनेटिक्स एण्ड ब्रीडिंग बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस (BVSc) वेटरनरी माइक्रोबायोलॉजी मास्टर ऑफ वेटरनरी साइंस (MVSc) मास्टर ऑफ वेटरनरी साइंस (MVSc) (सर्जरी एण्ड रेडियोलॉजी) मास्टर ऑफ वेटरनरी साइंस (MVSc) (फार्माकोलॉजी एण्ड टॉक्सीकोलॉजी)
संस्थान
पशु चिकित्सा से जुड़े कोर्स के लिए इन टॉप संस्थानों से करें पढ़ाई
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI), बरेली, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (NDRI), करनाल, हरियाणा गोविंद बल्लभपंत कृषि और प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी, पंत नगर, उत्तराखंड पशु चिकित्सा महाविद्यालय और अनुसंधान संस्थान (VCRI), चेन्नई पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान कॉलेज (CVSS), बीकानेर, राजस्थान मुंबई यूनिवर्सिटी अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, चिदंबरम, तमिलनाडु बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश जूनागढ़ कृषि यूनिवर्सिटी, जूनागढ़, गुजरात सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी, मेरठ, उत्तर प्रदेश चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि यूनिवर्सिटी
नौकरी
पशु चिकित्सक बनने के बाद नौकरी कहां मिलेगी?
पशु चिकित्सक बनने के बाद आपको विभिन्न राज्य सरकारों पशु चिकित्सा अधिकारी या पशु चिकित्सा सर्जन के पद पर नौकरी मिल सकती है। इसके अलावा आप कई सरकारी और गैर सरकारी पशु चिकित्सा हॉस्पिटल में एक डॉक्टर के रूप में काम कर सकते हैं। वहीं एनिमल रिसर्च सेंटर, डेरी फार्म, शिक्षण संस्थान, फार्मास्यूटिकल कंपनी आदि में भी आपको नौकरी मिल सकती है। आप चाहे तो खुद का पशु क्लीनिक खोलकर भी अपना अच्छा करियर बना सकते है।