SSC: केंद्र सरकार में ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
केंद्र सरकार के मंत्रालयों और उनसे संबंधित विभागों में सरकारी नौकरी प्राप्त करने का अच्छा अवसर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के ग्रुप B (नॉन गैजटेड) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 4 अगस्त है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
SSC के नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन में हिंदी और अंग्रेजी विषय में से कोई एक विषय या फिर जिस भाषा में परीक्षा देनी है, उसमें पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही हिंदी से अंग्रेजी और हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेशन से सम्बन्धित डिप्लोमा या सर्टिफिकेट या किसी केंद्रीय, राज्य सरकार के विभाग या संगठन में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।
आयु कितनी होनी चाहिए?
आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में पांच साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को तीन साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में 10 से 15 साल की छूट दी जाएगी। इन उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के आधार पर की जाएगी।
परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?
इस भर्ती अभियान के तहत दो पेपर होंगे जिसमें पहला पेपर वैकल्पिक प्रकार का और दूसरा पेपर लिखित होगा। दोनों परीक्षाओं के लिए दो-दो घंटे का समय मिलेगा। पहला पेपर 200 अंक का होगा और इसमें दो पार्ट होंगे जिनमें जनरल हिंदी और जनरल इंग्लिश से जुड़े प्रश्न होंगे। वहीं दूसरा पेपर भी 200 अंक का होगा जिसमें ट्रांसलेशन और निबंध लिखना होगा। बता दें कि गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग होगी जिसके लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
वेतन कितना मिलेगा और आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
वेतन: जूनियर ट्रांसलेटर और हिंदी जूनियर ट्रांसलेटर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे-स्केल 6 के तहत 35,400 से लेकर 1,12,400 रुपये वेतन दिया जाएगा। वहीं सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे-स्केल 7 के तहत 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये वेतन दिया जाएगा। आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले SSC की वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं। अब होम पेज पर संबंधित भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें और अपनी ID और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें। अब आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। इन पदों पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।