उत्तर प्रदेश: नोएडा में महिला से मारपीट के आरोपी भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नोएडा की ओमेक्स सोसायटी में पिछले सप्ताह एक महिला के साथ मारपीट और अभद्रता करने वाले भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सोमवार को सोसायटी पहुंचकर पुलिस की मौजूदगी में आरोपी भाजपा कार्यकर्ता श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई पर सोसायटी के लोगों ने खुशी जताई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें कार्रवाई का वीडियो
Uttar Pradesh, Noida: Residents of Grand Omaxe society in Noida cheering bulldozer action on the encroachment by former BJP leader Shrikant Tyagi in the society.#ShrikantTyagi pic.twitter.com/1gVjUL2haZ
— Crime Reports India (@AsianDigest) August 8, 2022
प्रकरण
त्यागी ने की थी महिला से मारपीट
पीड़ित महिला और आरोपी त्यागी के बीच सोसाइटी के पार्क में एक पेड़ को लेकर कहासुनी शुरू हुई थी।
त्यागी ने पार्क में पाल्म ट्री लगाया था। महिला ने उसे हटाने के लिए कहा था। इसी तरह उसने त्यागी के अवैध निर्माण पर भी सवाल खड़े किए थे।
इसको लेकर त्यागी ने महिला के घर से न केवल उससे अभद्रता की, बल्कि उसके साथ मारपीट भी की थी। उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।
विवाद
सोसायटी के लोगों से 2019 से चल रहा है त्यागी का विवाद
सोसायटी के लोगों से त्यागी का विवाद 2019 से चला आ रहा है। आरोप है कि त्यागी ने जानबूझकर कॉमन एरिया में पेड़ लगाया है और और इसे हटाने की मांग पर धमकी दे रहा है।
इसी तरह उसने अवैध निर्माण भी कर रखा था। इसको लेकर 2019 में सोसायटी ने उसे नोटिस भी दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी।
इसके चलते ही उसने महिला से अभद्रता कर मारपीट की थी।
कार्रवाई
पुलिस ने दर्ज किया त्यागी के खिलाफ मामला
इस मामले में नोएडा के फेस-2 थाने में शुक्रवार को त्यागी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 (किसी भी महिला पर हमला या आपराधिक बल का उपयोग, जानबूझकर महिला का अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया है।
इसके अलावा पुलिस ने त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया है। इसके तहत आरोपी की संपत्तियों को कुर्क करने के साथ उन्हें ध्वस्त भी किया जा सकता है। इसी के तहत उस पर कार्रवाई हो रही है।
जानकारी
लापरवाही बरतने के मामले में थानाप्रभारी निलंबित
इससे पहले मामले में लापरवाही बरतने को लेकर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने थाना फेस-2 के थानाप्रभारी सुजीत उपाध्याय को सोमवार को निलंबित कर दिया। उनकी जगह अब परमहंस तिवारी को थानाप्रभारी नियुक्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
बुलडोजर
आरोपी के खिलाफ की बुलडोजर कार्रवाई
मामले में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सुबह ओमैक्स सोसाइटी पहुंचकर त्यागी द्वारा अपने घर के पीछे करीब 200 यार्ड में अवैध रूप से कराए गए पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
अवैध निर्माण को पहले तो हथौड़े से तोड़ा गया और फिर बुलडोजर से कार्रवाई की गई।
इस दौरान सोसायटी में भारी पुलिस बल तैनात रहा और लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। लोगों ने तालियां बजाकर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की सहराहना की है।
बयान
कानून तोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- उपमुख्यमंत्री
मामले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है। हम आरोपी को रिहा नहीं होने देंगे। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
इधर, बुलडोजर की कार्रवाई के बाद सोसायटी के लोगों ने कहा, "हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) की इस कार्रवाई से बहुत खुश हैं। हम त्यागी के अवैध निर्माण और रवैये से बहुत दुखी थे।"
इनाम
पुलिस ने त्यागी पर घोषित किया 25,000 का इनाम
इस मामले में पुलिस ने आरोपी त्यागी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए उसकी सूचना देने वाले को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
इसके अलावा गिरफ्तारी के लिए आठ अलग-अगल टीमें गठित की है। ये टीमें त्यागी के अलग-अलग ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।
बता दें कि मामला दर्ज होने के बाद से त्यागी घर से फरार है। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान भी वह घर पर नहीं था। उसकी तलाश जारी है।