UPSC CDS के लिए करेंट अफेयर्स की तैयारी कैसे करें? इन बातों का रखें ध्यान
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कई प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करता है। इनमें से संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) भी प्रमुख है। ये परीक्षा साल में 2 बार आयोजित होती है, इस बार पहले सत्र की परीक्षा 21 अप्रैल को होगी। इस परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित से सवाल पूछे जाते हैं। करेंट अफेयर्स सामान्य ज्ञान का एक महत्वपूर्ण अनुभाग है। आइए जानते हैं कि उम्मीदवार CDS परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स की तैयारी कैसे कर सकते हैं।
अखबार और करेंट अफेयर्स मैगजीन का इस्तेमाल करें
करेंट अफेयर्स कवर करने के लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ें। उम्मीदवार द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस जैसे समाचार पत्रों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड में छपे लेख पढ़ सकते हैं, लेकिन कई सारे अखबारों को पढ़ने से बचें। अखबार पढ़ने में 2 घंटे से ज्यादा समय न बिताएं। अगर लंबे समय का करेंट अफेयर्स एक साथ कवर करना चाहते हैं तो योजना, कुरुक्षेत्र, डाउन टू अर्थ और प्रतियोगिता दर्पण जैसी मैगजीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन क्षेत्रों पर दें ध्यान
अखबार में रक्षा अभ्यास, ड्रोन और अन्य हथियार, मिसाइलों से संबंधित खबरों पर विशेष ध्यान दें। इसके अलावा सरकार द्वारा पारित नए बिल, उनके प्रभाव के बारे में पढ़ें। विभिन्न एजेंसियों द्वारा जारी सूचकांकों में भारत की रैंकिंग, पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण विकास से संबंधित जानकारियों को कवर करें। विभिन्न सरकारी योजनाएं, उनकी विशेषताएं और क्रियान्वयन एजेंसियों के बारे में पढ़ें। विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठन ब्रिक्स, जी 20, जी 7, सार्क आदि की खबरें पढ़ें।
नोट्स बनाते समय इस बात का रखें ध्यान
करेंट अफेयर्स के नोट्स तैयार करना परीक्षा तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होता है, लेकिन उम्मीदवार पूरी खबरों को कॉपी में उतारने से बचें। केवल बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण जानकारियों और आंकड़ों को शामिल करें। लंबे-लंबे पैराग्राफ लिखने की बजाय बुलेट प्वाइंट्स में जानकारियां लिखें। अगर आप करेंट अफेयर्स के नोट्स और जानकारियों को लंबे समय तक संभाल कर रखना चाहते हैं तो ऑनलाइन माध्यम चुन सकते हैं इससे नोट्स को संशोधित करने में आसानी होती है।
करेंट अफेयर्स को स्थिर विषयों के साथ जोड़ें
स्थिर विषयों के साथ करेंट अफेयर्स को एकीकृत करने से आप अतीत और वर्तमान दोनों के बारे में जानकारियां याद कर सकेंगे। इस तरह सामान्य ज्ञान खंड का पाठ्यक्रम भी जल्दी कवर हो सकेगा। ऐसे में उम्मीदवार राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल से संबंधित खबरों पर विशेष ध्यान दें। सभी स्थिर विषयों का पाठ्यक्रम अच्छी तरह समझ लें। इससे अखबार और करेंट अफेयर्स मैगजीन पढ़ते समय आप केवल महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।
करेंट अफेयर्स आधारित टेस्ट सीरीज में ले भाग
करेंट अफेयर्स की तैयारी का गहन पुनरीक्षण करने के लिए उम्मीदवार टेस्ट सीरीज में भाग लें। इससे आपको अपनी तैयारी में कमियों को पहचानने और उन्हें सुधारने में मदद मिलेगी। जानकारियों को लंबे समय तक याद रखने के लिए रिवीजन पर विशेष ध्यान दें।