Page Loader
NEET UG स्कोर के साथ सही कॉलेज का चुनाव कैसे करें?
NEET UG स्कोर के साथ सही कॉलेज का चुनाव कैसे करें? (तस्वीरः फ्रीपिक)

NEET UG स्कोर के साथ सही कॉलेज का चुनाव कैसे करें?

लेखन राशि
Jun 09, 2023
07:00 am

क्या है खबर?

भारत में लाखों युवा डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं। इस सपने को साकार करने के लिए राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (NEET) में भाग लेते हैं, लेकिन मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के लिए केवल NEET पास करना काफी नहीं है। NEET स्कोर के साथ सही कॉलेज का चुनाव करना भी महत्वपूर्ण कदम है। यह आपके करियर को सही दिशा देने में मदद कर सकता है। आइए जानते हैं NEET स्कोर के साथ सही कॉलेज का चुनाव कैसे करें?

प्राथमिकता

प्राथमिकताएं और लक्ष्य निर्धारित करें

आप जिस कॉलेज में जाना चाहते हैं, उसे लेकर अपनी प्राथमिकताएं और लक्ष्य तय करें। कॉलेज के आकार, शिक्षण पद्धति, शोध के अवसर, विशेषज्ञता के विकल्प, पाठ्यक्रम के दौरान गतिविधियों पर विचार करें। इसके अलावा NEET UG स्कोर स्वीकार करने वाले कॉलेजों पर रिसर्च करें। शीर्ष कॉलेजों की NIRF रैंकिंग भी जरूर देखें। उनकी मान्यता, प्रतिष्ठा, बुनियादी ढांचा, प्रैक्टिकल लैब, सफलता दर, सुविधा, इंटर्नशिप के अवसर, कॉलेज के ट्रैक रिकॉर्ड, क्षेत्रीय स्तर पर रैंकिंग जैसे पहलुओं पर ध्यान दें।

कटऑफ

पिछले साल के कट-ऑफ स्कोर का विश्लेषण करें

हर कॉलेज मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कट-ऑफ स्कोर तय करता है। ऐसे में उम्मीदवार विभिन्न कॉलेजों के लिए पिछले साल के कट-ऑफ स्कोर का अध्ययन करें। प्रत्येक सत्र के लिए कट-ऑफ अलग-अलग हो सकती है। छात्र इस साल के संभावित कट-ऑफ को ध्यान में रखते हुए कॉलेजों को शॉर्टलिस्ट करें। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज चुनने के लिए MBBS सीटों की संख्या का पता लगाना भी जरूरी है। ज्यादा सीटों वाले कॉलेज में सुविधाएं अच्छी होती हैं।

कॉलेज

कॉलेजों का दौरा करें

अपने अनुमानित स्कोर के हिसाब से कॉलेजों का चयन करें और संभव हो तो कॉलेजों का दौरा भी करें। कॉलेज में कैंपस सुविधा, फैकल्टी के बारे में जानकारी जुटाएं। कॉलेज में शिक्षण विधि, छात्र सहायता सेवा, पढ़ाई का वातावरण आदि के बारे में जानने के लिए स्थानीय छात्रों के साथ बातचीत करें। इसी तरह प्रैक्टिकल अभ्यास की सुविधाओं पर ज्यादा जोर दें। इसके अलावा विभिन्न कॉलेजों द्वारा आयोजित किए जाने वाले सूचना सत्रों में हिस्सा लें।

जानकारी

रोगी प्रवाह को ध्यान में रखें

मेडिकल की पढ़ाई पूरी तरह क्लिनिकल प्रैक्टिस पर निर्भर करती है। ऐसे में उन कॉलेजों का चुनाव करें जहां रोगी प्रवाह अधिक है। 500 से अधिक बेड के अस्पताल से संबद्ध कॉलेज को छात्रों के लिए अच्छा माना जाता है।

बजट

बजट का ध्यान रखें

अलग-अलग कॉलेजों में मेडिकल पाठ्यक्रमों की फीस अलग-अलग होती है। आमतौर पर सरकारी कॉलेज की फीस कम होती है। कुछ संस्थान छात्रों को स्कॉलरशिप और वित्तीय सहायता के अन्य विकल्प प्रदान करते हैं। ऐसे में कॉलेज का चुनाव करते समय बजट का ध्यान रखें। कॉलेज में रहने की लागत और पाठ्यक्रम खर्च के अनुसार तय करें कि क्या ये आपके बजट के अनुरूप है। इंटर्नशिप के दौरान दिए जाने वाले स्टाईपेंड का भी पता लगाएं।

जानकारी

अनुभवी व्यक्ति से लें मार्गदर्शन

सही कॉलेज का चुनाव करते समय अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेना जरूरी है। आप अपने सीनियर या करियर काउंसलर की मदद ले सकते हैं। इससे आप कॉलेज की विशेषताओं और उनके द्वारा प्रदान किए जाने वाले अवसरों के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे।