UGC NET की तैयारी के लिए कितने महीने हैं काफी, कम समय में कैसे करें तैयारी?
क्या है खबर?
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(UGC) साल में 2 बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) आयोजित करता है।
इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं और ये सबसे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।
UGC NET को लेकर उम्मीदवारों के मन में कई सवाल होते हैं कि परीक्षा की तैयारी के लिए कितने महीने का समय पर्याप्त है और कैसे कम समय में तैयारी कर सकते हैं।
आइए इन सवालों के जवाब और तैयारी के लिए उपयोगी टिप्स जानते हैं।
#1
परीक्षा के लिए कितना समय है काफी?
UGC NET की परीक्षा में 2 पेपर होते हैं और दोनों पेपर के पाठ्यक्रम अलग-अलग हैं।
ऐसे में परीक्षा की तैयारी के लिए कम से कम 6 महीने का समय देना जरूरी है।
कई लोग 3 महीने में भी तैयारी करके परीक्षा पास कर लेते हैं, लेकिन ऐसा तभी संभव है जब आपकी बुनियादी अवधारणाएं मजबूत हों।
आदर्श रूप से परीक्षा से 6 महीने पहले से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
#2
कम समय कैसे करें तैयारी?
कम समय में UGC NET की तैयारी के लिए सबसे पहले परीक्षा पाठ्यक्रम और पैटर्न को समझना अनिवार्य है।
आपको पूरी तरह से पाठ्यक्रम पर स्थिर रहना होगा। जो विषय पाठ्यक्रम में दिए गए हैं,केवल वही विषय पढ़ें।
पिछले साल के प्रश्नपत्रों का ज्यादा से ज्यादा अवलोकन करें ताकि परीक्षा पैटर्न की जानकारी हो सके।
इसके अलावा सही अध्ययन सामग्री का चुनाव करें। पाठ्यक्रम पर आधारित विश्ववसनीय प्रकाशन की किताबें ही पढ़ें।
#3
प्रतिदिन करें रिवीजन और अभ्यास
पहले प्रयास में परीक्षा पास करने के लिए पढ़ाई के साथ रिवीजन बहुत जरूरी है।
कई उम्मीदवार अधिकांश समय केवल पढ़ाई में निकाल देते हैं और पढ़ी हुई जानकारियों को रिवाइज नहीं करते, इससे परीक्षा में प्रदर्शन प्रभावित होता है।
शिक्षा विशेषज्ञों की सलाह है कि उम्मीदवारों को प्रतिदिन रिवीजन के साथ ही पाठ्यक्रम से संबंधित सवालों का अभ्यास करना चाहिए।
ऑनलाइन क्विज और मॉक टेस्ट की मदद से रिवीजन भी होगा और आपको नई जानकारी भी पता चल सकेंगी।
#4
हार्डवर्क के साथ स्मार्ट वर्क भी है जरूरी
इस परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में छात्र शामिल होते हैं। सबसे आगे निकलने के लिए आपको हार्डवर्क के साथ स्मार्ट वर्क भी करना होगा।
प्रत्येक विषय का विस्तृत रूप से अध्ययन करने की बजाय रणनीतिक रूप से अध्ययन करें।
पढ़ाई में बिताए घंटों की गणना करने के बजाय आपने कितना सीखा, इस पर ध्यान दें।
पढ़ाई के लिए ChatGPT का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऑनलाइन नोट्स बनाएं, इन्हें बार-बार एडिट करने में परेशानी नहीं होगी।
#5
समय प्रबंधन करें और अध्ययन योजना का पालन करें
किसी भी परीक्षा की प्रभावी तैयारी के लिए उचित अध्ययन योजना का पालन करना जरूरी है।
कम समय में तैयारी के लिए आपको अन्य अभ्यर्थियों की तुलना में जल्दी पाठ्यक्रम कवर करना होगा।
ऐसे में प्रत्येक विषय के लिए समय विभाजित करें। कठिन विषयों को पढ़ने में ज्यादा समय दें।
प्रभावी रूप से समय प्रबंधन करें।टाइमर लगाकर मॉक टेस्ट हल करें।
तैयारी के दौरान अपने मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें।