कोरोना वायरस महामारी ने कंपनियों में हो रही नई भर्तियों को कैसे प्रभावित किया है?
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी ने लोगों के जीने के तौर-तरीके बदल दिए हैं। अब लोग घर से बाहर निकलने से डरते हैं और किसी भी चीज को हाथ लगाने से पहले कई बार सोचते हैं।
इसका असर लोगों के व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ कामकाजी जीवन पर भी देखने को मिल रहा है। कई लोग अपनी नौकरी से हाथ धो चुके हैं।
इसके साथ ही भर्तियों की प्रक्रिया और काम के तरीके में भी काफी बदलाव आए हैं।
ऑनलाइन इंटरव्यू
ऑनलाइन इंटरव्यू के जरिए हो रही भर्तियां
कोरोना वायरस के कारण नई भर्तियों के लिए लोगों का इंटरव्यू घर से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लिया जा रहा है।
कुछ लोगों के लिए यह बदलाव अच्छा है। वहीं कुछ इससे संतुष्ट नहीं है। हर कोई ऑनलाइन बातचीत में उतनी अच्छी तरह से बात नहीं कर पाता है, जिस तरह वो आमने-सामने बैठकर करता है।
इस कारण कई लोग इंटरव्यू में अच्छा नहीं कर पाते और एक अच्छा अवसर उनके हाथ से चला जाता है।
कॉन्ट्रैक्ट
कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर हो रहीं भर्तियां
अब कंपनियों में भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जा सकती हैं।
काफी दिनों से बंद चल रहे ऑफिस के कारण कंपनियों का भी बहुत नुकसान हुआ है और अब वे कम ही लोगों को नौकरी पर रखने के बारे में सोचेंगे।
साथ ही वे ऐसे कर्मचारियों की भर्ती करेंगे, जिनको अधिक सुविधा न देनी पड़े।
बता दें कि कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नौकरी करने वाले कर्मचारियों को परमानेंट के सामन सुविधाएं नहीं दी जाती हैं।
वर्क फ्रॉम होम
घर से ही काम करने का मिल रहा विकल्प
ऊपर बताई गई चीजों के अलावा अब हो रही भर्तियों में एक और बदलाव देखने को मिल रहा है। ज्यादातर कंपनियां लोगों को घर से ही काम करने का ही विकल्प दे रही हैं।
अभी कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है और यह अभी लंबे समय तक चलेगा, इसलिए कंपनियां नए कर्मचारियों को घर से ही काम करने के लिए कह रही हैं।
इससे उनका खर्चा भी कम होगा और लोग भी सुरक्षित रहेंगे।
जानकारी
सैलरी में नहीं मिल रहा ज्यादा इजाफा
नई नौकरी में अक्सर लोग अच्छी सैलरी की उम्मीद करते हैं, लेकिन इस महामारी के कारण बेरोजगारी बढ़ गई है और ऐसे में आपको ज्यादा पैसे मिलना मुश्किल है। इस कारण अब नई भर्तियां कम सैलरी पर की जा रही हैं।
पॉलिसी
पॉलिसी में भी हो रहा बदलाव
कोरोना वायरस महामारी के कारण कंपनी की पॉलिसी में बदलाव हो रहा है।
कई प्राइवेट कंपनियों में कर्मचारियों को सैलरी के साथ-साथ अन्य कई सुविधाएं भी दी जाती हैं, लेकिन अब होने वाली भर्तियों में शायद आपको वे सुविधाएं न मिलें।
इसके साथ ही छुट्टियों से संबंधित पॉलिसी में भी बदलाव हो रहे हैं, क्योंकि काफी समय से चल रहे लॉकडाउन के कारण उनके काम अच्छी तरह से नहीं हो पा रहा है।