हरियाणा में मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर लगेगा 500 रुपये जुर्माना
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है और सैकड़ों लोगों की सांसे थम रही हैं। इसने सरकारों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। इसी बीच हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए बड़ा निर्णय किया है। राज्य में अब मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों से 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा।
गृहमंत्री अनिल विज ने दिया आदेश
गृहमंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार ने मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का निर्णय किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास, पंचायत अधिकारी और शहरी क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी, सचिवों, स्थानीय निकायों के अन्य अधिकृत अधिकारियों के पास उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने का अधिकार होगा।
सरकार ने इन्हें भी दिया जुर्माना लगाने का अधिकार
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार थाना प्रभारियों और सिविल सर्जन द्वारा अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के परिसरों में अधिकृत चिकित्सा अधिकारियों को जुर्माना लगाने का अधिकार दिया गया है।
जुर्माना नहीं भरने पर दर्ज किया जाएगा मामला
गृहमंत्री विज ने कहा कि महामारी के मद्देनजर सार्वजनिक हित में घर से बाहर, सार्वजनिक स्थलों और कार्यस्थलों पर मास्क पहनना या चेहरे को ढकना अनिवार्य रहेगा। इसके अलावा सार्वजनिक स्थनों पर थूकने से भी संक्रमण का खतरा रहता है। ऐसे में इस पर भी रोक आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जुर्माना नहीं भरने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 188 के तहता मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राज्य में 19 दिन में दोगुना हो रहे संक्रमण के मामले
विज ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी होने की रफ्तार 19 दिन है। वहीं संक्रमितों की रिकवरी रेट 66 प्रतिशत के करीब है। इसके अलावा राज्य में प्रत्येक 10 लाख लोगों पर 4,000 की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा यदि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले चार जिले और तबलीगी जमात के मामलो को छोड़ दिया जाए तो हरियाणा महामारी पर नियंत्रण में पहले नंबर पर है।
इन चार जिलों की हालत सबसे ज्यादा खराब
गृहमंत्री ने बताया कि वर्तमान में NCR में आने वाले गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद और झज्जर जिले की सबसे ज्यादा हालत खराब हैं। मंगलवार को गुरुग्राम में 33 और फरीदाबाद में 22 नए मामले सामने आए थे। ऐसे में नए नियम बनाए गए हैं।
पुलिसकर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने के दिए निर्देश
गृहमंत्री विज ने बताया कि मंगलवार को झज्जर जिले में 12 पुलिसकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले गुरुग्राम में 17 पुलिसकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में राज्य में फ्रंटलाइन पुलिसकर्मियों में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें दस्ताने, मास्क और अन्य सुरक्षा गियर मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने में पुलिसकर्मी और चिकित्साकर्मियों का अहम योगदान है।
भारत और हरियाणा में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
पिछले 24 घंटे में देश में एक बार फिर से 6,566 नए मामले सामने आए हैं। इससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,58,333 हो गई है। इसी तरह 24 घंटे में 194 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 4,531 पर पहुंच गया है। देश में वर्तमान में 67,692 मरीज ठीक हो चुके हैं और 86,110 एक्टिव केस है। इसी तरह हरियाणा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,381 हो गई है, जबकि 18 लोगों की मौत हो चुकी है।