Page Loader
लॉकडाउन में घर बैठे इंटर्नशिप करने का मौका दे रही दिल्ली यूनिवर्सिटी, जल्द करें आवेदन

लॉकडाउन में घर बैठे इंटर्नशिप करने का मौका दे रही दिल्ली यूनिवर्सिटी, जल्द करें आवेदन

May 31, 2020
12:48 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण देश में जारी लॉकडाउन का चौथा चरण आज समाप्त हो जाएगा। इसके बाद कल से लॉकडाउन का अगला चरण शुरू होगा, जिसे 'अनलॉक 1' का नाम दिया है। इसमें कई पाबंदियां हटेंगी, लेकिन अभी स्कूल और कॉलेज खुलने की अनुमति नहीं मिली है। ऐसे में घर बैठे-बैठे सीखने और पैसे कमाने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) वर्क फ्रॉम होम इंटर्नशिप करने का मौका दे रही है। आइये, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

विवरण

12 जून तक करें आवेदन

सेंट्रल प्लेसमेंट सेल 'इंटर्नशाला' की तरफ से DU ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य छात्र 12 जून तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र अपने अनुसार मैनेजमेंट, मीडिया, लॉ और डिजाइन आदि क्षेत्र का चुनाव कर सकते हैं। यह एक से तीन महीने तक की इंटर्नशिप है। इसमें 6,000 रुपये से अधिक स्टाइपेंड और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। सिर्फ अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार ही इसके लिए योग्य हैं।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले DU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर आपको इसके लिए लिंक दिखाई देगा। उस पर टैप करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। उसमें आपको जिस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना है, उस पर टैप करें और दी गई जानकारी को पढ़ने के बाद Apply Now पर टैप कर आवेदन करें। इससे छात्रों को एक अच्छा करियर बनाने में मदद मिलेगी ।

जानकारी

यहां से करें आवेदन

इस इंटर्नशिप की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप करें। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें। आवेदन करने के लिए यहां टैप करें।

डेटशीट

सेमेस्टर परीक्षा के लिए जारी की डेटशीट

लॉकडाउन के कारण यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षाएं अभी नहीं हो पाईं है। अब जुलाई में इसके आयोजन के लिए संभावित डेटशीट जारी की गई है। अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा ओपन बुक मोड में कराने के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई हैं। इतना ही नहीं नए सत्र में प्रवेश के लिए भी शेड्यूल जारी कर दिया कर दिया गया है। जिसके अनुसार 8 जून से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो सकती है।