इन टॉप यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए आगे बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि
देश की ज्यादातर टॉप यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए मार्च या अप्रैल में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाती है और मई में प्रवेश परीक्षा होती है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी तक कई जगह आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। कई यूनिवर्सिटीज में अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है ताकि छात्रों का नुकसान न हो। हमने इस लेख में ऐसी ही यूनिवर्सिटीज के बार में बताया है, जिनके लिए अभी आवेदन चल रहे हैं।
JNU में प्रवेश के लिए आगे बढ़ी आवेदन तिथि
देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (JNUEE) 2020 का आयोजन किया जाता है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है और कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) की नई तिथि अभी जारी नहीं की गई है। आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
जामिया में प्रवेश के लिए इस तिथि तक करें आवेदन
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) विभिन्न अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एडवांस्ड डिप्लोमा, PG डिप्लोमा आदि कोर्सेस कराती है। इसमें प्रवेश के लिए आपको ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। जिसके लिए उम्मीदवार 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। कोरोना वायरस के कारण प्रवेश परीक्षा को अभी स्थगित कर दिया गया है और नई तिथि जारी नहीं की गई है। योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको आवेदन फीस भी देनी होगी।
हैदराबाद यूनिवर्सिटी के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया
हैदराबाद यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस के कारण शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है। इसमें प्रवेश के लिए 1-31 अगस्त तक प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से आप पांच साल के इंटीग्रेटेड MSc, MTech और Mphil कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आवेदन फीस की भुगतान भी करना होगा।
इस प्रवेश परीक्षा के लिए आगे बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि
सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) 2020 के लिए आवेदन तिथि को 6 जून तक बढ़ा दिया गया है। इसके जरिए देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज जैसे बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी, डॉक्टर बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स बेंगलुरु, केंद्रीय यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात आदि में विभिन्न अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश दिया जाता है। ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की गई है। इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
पंजाब यूनिवर्सिटी के लिए कर सकते हैं आवेदन
पंजाब यूनिवर्सिटी में कराए जा रहे अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए अंडर ग्रेजुएट पंजाब यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (PUCET UG) और पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए पोस्ट ग्रेजुएट पंजाब यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (PUCET PG) में शामिल होना होगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जून तक चलेगी। PUCET UG 25 जून को और PUCET PG 13-14 जून को होगा। आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।