GATE 2024 के पंजीकरण की तारीख आगे बढ़ी, अब 30 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन
भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) के लिए पंजीकरण 30 अगस्त तक स्थगित कर दिया है। पहले IISc-बैंगलोर 24 अगस्त से पंजीकरण शुरू करने वाला था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। इसके बाद संस्थान ने अधिसूचना जारी कर कहा कि आवेदन पोर्टल 30 अगस्त तक खुलने की उम्मीद है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं।
3 फरवरी से होगी परीक्षा
GATE परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी को प्रत्येक दिन 2 पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। किस दिन कौनसा पेपर होगा, इसका विस्तृत कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। परीक्षा के एडमिट कार्ड जनवरी में जारी किए जाएंगे। परीक्षा विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) द्वारा आयोजित की जाती है। इस बार IISc-बैंगलोर परीक्षा आयोजित करेगा।
ऐसे कर सकेंगे पंजीकरण
GATE परीक्षा पंजीकरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां सबसे पहले अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज कर पंजीकरण करें। इसके बाद लॉग-इन करके आवेदन फॉर्म खोलें, इसमें सभी जरूरी जानकारियां सावधानी के साथ दर्ज करें। विषय चुनाव और आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सब्मिट करें। पंजीकरण के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,800 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों 900 रुपये का शुल्क देना होगा।
इस बार जोड़ा गया नया पेपर
GATE परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है। इस बार IISc-बैंगलोर ने डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक नया पेपर जुड़ा है। इस तरह परीक्षा में अलग-अलग स्ट्रीम के लिए कुल 30 पेपर होंगे। छात्र अधिकतम 2 पेपर चुन सकते हैं। 100 अंक की परीक्षा में कुल 65 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाते हैं। परीक्षा में 3 सेक्शन होते हैं, जिनमें एप्टिट्यूड, इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स और विशिष्ट विषय से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं।
कौन दे सकता है परीक्षा?
GATE कंप्यूटर आधारित राष्ट्रीय परीक्षा है, जो विभिन्न इंजीनियरिंग और साइंस स्ट्रीम के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होती है। इंजीनियरिंग और साइंस स्ट्रीम से स्नातक छात्र इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा के स्कोर कार्ड की मान्यता 3 साल की होती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद शीर्ष कॉलेज में दाखिला मिलने के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी के अवसर भी मिलते हैं।