ICSI ने जारी किया कंपनी सेक्रेटरी जून परीक्षा का परिणाम
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी (CS) जून परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नतीजे देख सकते हैं। ICSI ने व्यावसायिक और CS कार्यकारी कार्यक्रम की परीक्षाओं का आयोजन 1 जून से 10 जून तक किया था। आज सुबह व्यावसायिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं, कार्यकारी कार्यक्रम की परीक्षा के नतीजे दोपहर 2 बजे तक घोषित होंगे।
ऐसे देख सकते हैं परिणाम
परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां ICSI CS जून 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और रोल नंबर, पंजीकरण संख्या दर्ज करें। इसके बाद स्क्रीन पर परिणाम प्रदर्शित होगा, भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी निकाल कर रखें। उम्मीदवारों के व्यक्तिगत विषय वार अंकों का विवरण भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से व्यक्तिगत अंकसूची भी डाउनलोड कर सकते हैं।
लड़कियों ने किया टॉप
व्यावसायिक परीक्षा में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पहले स्थान पर राशि अमृत पारख, दूसरे स्थान पर जेनी दीपेन पंचमतिया और तीसरे स्थान पर मान्या श्रीवास्तव हैं। निराली लखुभाई चावड़ा ने चौथा, कृष्णा कुमार पाल ने 5वां, दोधिया मोहम्मद शेजान शब्बीर अली ने 6वां स्थान हासिल किया है। 7वें स्थान पर रजनी राजेंद्र झा, 8वें पर रितिका, 9वें स्थान पर अंशिका पाल और 10वें स्थान पर आर्या संदीप नागरकर और पलक राय हैं।
उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना
उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत पते पर व्यावसायिक परीक्षा परिणाम का अंक विवरण भेजा जाएगा। अगर 30 दिनों के भीतर उम्मीदवारों को परिणाम सह अंक विवरण पत्र नहीं मिलते हैं तो वे संस्थान से संपर्क कर सकते हैं। परिणाम घोषित होने के बाद अब जल्द ही अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू होगी। जो उम्मीदवार अपने अंकों का सत्यापन करना चाहते हैं, वे प्रति विषय 250 रुपये का शुल्क भुगतान कर आवेदन कर सकेंगे।
21 दिसंबर से होगी अगली परीक्षा
व्यावसायिक और CS कार्यकारी पाठ्यक्रमों के लिए अगली परीक्षा 21 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। दिसंबर सत्र की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने और परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के लिए 26 अगस्त तक का समय दिया गया है। व्यावसायिक और कार्यकारी कार्यक्रमों की परीक्षा में प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक और सभी विषयों में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक लाने वाले उम्मीदवारों को सफल माना जाता है।