बोर्ड परीक्षा: 10वीं और 12वीं के छात्र रिवीजन के लिए अपनाएं ये प्रभावी तरीके
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और अन्य राज्य बोर्डों की परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं। ऐसे में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी पूरी मेहनत के साथ तैयारी कर रहे हैं। इस समय उम्मीदवारों को रिवीजन पर सबसे ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हालांकि, बोर्ड परीक्षा से पहले कम समय में सभी विषयों का रिवीजन करना छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे में उम्मीदवार रिवीजन के लिए यहां बताए गए प्रभावी तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पोमोडोरो तकनीक का इस्तेमाल करें
उम्मीदवार प्रभावी तरीके से रिवीजन के लिए पोमोडोरो तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार कम से कम 25 मिनट का टाइमर सेट करें। इस दौरान पूरा ध्यान केवल रिवीजन पर केंद्रित करें। इसके बाद 5 मिनट का ब्रेक लें। अब दोबारा 25 मिनट का टाइमर सेट करके रिवीजन करें। इस चरण को 3 से 4 बार दोहराएं। इसके बाद अभ्यर्थी 20 से 30 मिनट का लंबा ब्रेक ले सकते हैं।
रणनीतिक तरीके से फोन का इस्तेमाल करें
आज के समय में लगभग हर छात्र के पास मोबाइल उपलब्ध है। इसका रणनीतिक तरीके से उपयोग रिवीजन के लिए काफी मददगार हो सकता है। उम्मीदवार अपने फोन में महत्वपूर्ण तथ्यों के फोटो और नोट्स एकत्रित करें। इसकी मदद से आप कहीं भी यात्रा करते समय या गार्डन में घूमते समय आसानी से रिवीजन कर सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों की ऑडियो रिकार्ड कर लें और इसे बार-बार सुनें। इससे जानकारियां याद रखने में मदद मिलेगी।
दोस्तों के साथ रिवीजन करें
रिवीजन के लिए ग्रुप स्टडी करना भी एक अच्छा विकल्प है। आप एक लक्ष्य निर्धारित कर उस विषय के सभी भागों का रिवीजन कर सकते हैं। इसके बाद अपने दोस्तों से उन भागों के बारे में चर्चा करें। इससे मनोरंजक तरीके से रिवीजन हो जाएगा और अवधारणाएं भी स्पष्ट होंगी। अगर आप एकांत में ही पढ़ाई करना चाहते हैं तो महत्वपूर्ण जानकारियों को बोलकर और लिखकर रिवीजन करने का प्रयास करें।
फ्लैश कार्ड और माइंड मैप बनाएं
उम्मीदवार महत्वपूर्ण तथ्यों को याद करने के लिए फ्लैश कार्ड और माइंड मैप बनाएं। इन्हें ऐसी जगह चिपकाएं, जहां आपकी नजरें बार-बार जाती हों। माइंड मैप की मदद से कम शब्दों में पूरे प्रारूप की जानकारी हो जाती है। इस तरह आप दिन में किसी भी वक्त इन तथ्यों को रिवाइज कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार शॉर्ट नोट्स भी तैयार करें ताकि परीक्षा से ठीक एक दिन पहले आप पूरे विषय का रिवीजन कर सकें।
सवालों को हल करें
विषयवार सवालों को हल करना भी रिवीजन का एक प्रभावी तरीका है। आपने जितनी भी जानकारियां पढ़ी हैं, उनसे संबंधित सवालों को हल करें। इससे सभी अवधारणाएं स्पष्ट हो सकेंगी, इसके साथ ही आप अपनी तैयारी का आंकलन भी कर पाएंगे।