Page Loader
CBSE: 12वीं बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा में असफल छात्र न हों निराश, अपनाएं ये विकल्प
CBSE 12वीं बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा में असफल छात्र न हों निराश

CBSE: 12वीं बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा में असफल छात्र न हों निराश, अपनाएं ये विकल्प

लेखन राशि
Aug 02, 2023
06:12 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 1 अगस्त को कक्षा 12 बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे। इन परीक्षा परिणामों में 1,20,742 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, इसमें से कुल 57,331 परीक्षार्थी पास हुए। इस तरह कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 47.50 फीसदी रहा। कई परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। ऐसे विद्यार्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है। असफल विद्यार्थियों के पास अब भी कई विकल्प उपलब्ध है। आइए इन विकल्पों के बारे में जानते हैं।

#1

कंपार्टमेंट परीक्षा में दोबारा शामिल हों

12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में असफल छात्र दोबारा कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। उम्मीदवार अगले साल फरवरी, मार्च या अप्रैल में दूसरी बार परीक्षा के लिए प्रयास कर सकते हैं। दूसरी बार में भी असफल विद्यार्थी अगले साल जुलाई महीने में आयोजित कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इस तरह परीक्षार्थियों को पास होने के लिए 3 मौके दिए जाते हैं। अगर विद्यार्थी किसी भी एक प्रयास में सफल रहता है तो उसे पास घोषित किया जाता है।

#2

राज्य बोर्ड से परीक्षा दें

CBSE का पाठ्यक्रम कठिन माना जाता है। कई बार विद्यार्थी पाठ्यक्रम को समझ नहीं पाते और लगातार परीक्षा में असफल होते रहते हैं। अगर आपको CBSE का पाठ्यक्रम चुनौतीपूर्ण लगता है तो आप अपने राज्य के बोर्ड से परीक्षा दे सकते हैं। CBSE की तुलना में राज्य बोर्ड का पाठ्यक्रम सरल माना जाता है। इसमें विषय कठिन नहीं होते। इस तरह आप अपने राज्य बोर्ड में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

#3

ओपन स्कूल में दाखिला लें

अगर आप CBSE की परीक्षा उत्तीर्ण करने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं तो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन लर्निंग स्कूलिंग (NIOS) के जरिए पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। इसके जरिए घर बैठे पढ़ाई की जा सकती है। संस्थान की ओर से छात्रों के लिए अध्ययन सामग्री भेज दी जाती है। इसमें पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि छात्र हिंदी, अंग्रेजी माध्यम के अलावा अपनी भाषा में भी पढ़ सकते हैं।

#4

अध्ययन के तरीकों का मूल्यांकन करें

परीक्षा में असफल विद्यार्थी अपने अध्ययन के तरीकों का मूल्यांकन करें। हो सकता है कि इस बार आपने कम पढ़ाई की हो या आपने महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान नहीं दिया हो। इन सभी कारणों का विश्लेषण करें और तैयारी की रणनीति को बदलें। समय प्रबंधन, नोट्स बनाने की आदत विकसित करें। आप चाहे किसी भी बोर्ड से परीक्षा में शामिल हों, आपको तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। जल्दी तैयारी शुरू करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।

जानकारी

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पर विचार करें

कई विद्यार्थी दबाव में आकर कला, विज्ञान और कॉमर्स जैसे संकाय चुन लेते हैं, लेकिन बाद में ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाते। अगर आप इन संकायों से परीक्षा पास करने में असफल है तो व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पर विचार करें।