CBSE ने जारी किया 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम, 87.33 फीसदी छात्र हुए पास
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हो चुके छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। छात्र डिजीलॉकर के माध्यम से अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए सभी छात्रों को 6 अंक का सिक्योरिटी कोड दिया गया है, इसे दर्ज करने के बाद मार्कशीट मिल जाएगी। CBSE ने छात्रों की मेरिट लिस्ट और डिवीजन की जानकारी नहीं दी है।
16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हुए थे शामिल
इस बार बोर्ड की परीक्षा में कुल 38,83,710 छात्र शामिल हुए थे। इसमें 12वीं के लिए कुल 16,96,770 छात्र पंजीकृत थे। 12वीं की परीक्षा में कुल 7.4 लाख छात्राएं और 9.51 लाख छात्र शामिल हुए थे। 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई और 5 अप्रैल को समाप्त हुई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद से ही छात्र परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है।
कैसा रहा परीक्षा परिणाम?
इस साल 12वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33 फीसदी रहा, जो पिछले साल की तुलना (92.71 फीसदी) में कम है। परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 फीसदी है और लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 फीसदी रहा। क्षेत्र के हिसाब से देखें तो त्रिवेंद्रम में पास प्रतिशत सबसे ज्यादा 99.91 रहा। बेंगलुरु में पास प्रतिशत 98.64, चेन्नई में 97.40, दिल्ली (पश्चिम) में 93.24, चंडीगढ़ में 91.84 और दिल्ली (पूर्व) में 91.50 फीसदी रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी छात्रों को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर छात्रों को बधाई दी। उन्होंने लिखा "मैं उन सभी एग्जाम वॉरियर्स को बधाई देता हूं, जिन्होंने CBSE कक्षा 12 की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। मुझे इन युवाओं पर उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के लिए गर्व है। मैं उनके माता-पिता और शिक्षकों को भी युवाओं की सफलता में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए बधाई देता हूं।" केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी छात्रों को बधाई दी।
वेबसाइट और उमंग ऐप से ऐसे देखें परिणाम
परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर 12वीं के परीक्षा परिणाम का लिंक उपलब्ध कराया गया है। इस पर क्लिक करने के बाद छात्र अपना रोल नंबर, पंजीकरण संख्या दर्ज कर परिणाम देख सकते हैं। उमंग ऐप से परिणाम देखने के लिए छात्र सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करें। इसके बाद ऐप पर मौजूद CBSE सेक्शन पर जाएं। यहां मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करें। इसके बाद लॉग इन करके अपनी जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर परिणाम देखें।
SMS के माध्यम से ऐसे देखें परिणाम
वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में उम्मीदवार SMS के माध्यम से भी नतीजे देख सकते हैं। SMS पर परिणाम देखने के लिए CBSE 12 स्पेस के बाद अपना रोल नंबर दर्ज कर 77382-99899 पर भेजना होगा। इसके बाद नतीजे आपको मोबाइल पर भेज दिए जाएंगे।