JEE Main 2019: परीक्षा में जाने से पहले इन बातों का रखे ध्यान

पिछले साल तक, CBSE ने JEE Main परीक्षा में ड्रेस पहनने के लिए किसी भी सख्त दिशा निर्देशों को लागू नहीं किया था। हालांकि, सामान्य नियम के अनुसार किसी भी परीक्षा केंद्र में ड्रेस कोड के साथ कुछ दिशा निर्देश लागू होते हैं। JEE Main 2019 की परीक्षा 6 जनवरी, 2019 से 20 जनवरी, 2019 तक आयोजित कराई जाएगी। आज हम आपको इस परीक्षा में लागू होने वोले महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों और ड्रेस कोड के बारे में बताने वाले हैं।
JEE Main परीक्षा केंद्रों पर फ्रिस्किंग (तलाशी) और सत्यापन किया जाता है। ये एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिस कारण तलाशी और सत्यापन सख्ती से किया जाता है। अगर हम पिछले साल की बात करें तो जांच के लिए परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टरों का इस्तेमाल किया गया था। इस प्रकार यहां ड्रेस कोड का महत्व बहुत ज़्यादा होता है। ड्रेस कोड होने के कारण तलाशी सही तरह से और कम समय में हो जाती है।
जो उम्मीदवार जनवरी में होने वाली JEE Main 2019 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनको बता दें कि उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड की जरूरत होगी। खबरों के मुताबिक 17 दिसंबर, 2018 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
परीक्षा जनवरी माह में होनी हैं। जनवरी माह में ठंड अधिक होती है, इसलिए ड्रेस कोड को लेकर अधिक ध्यान दें। पुरुष उम्मीदवार पूरी आस्तीन की जैकेट और कमीज पहन सकते हैं, साथ ही ट्राउजर/जींस पहनें। कोशिश करें कि कम या बिना जेब वाले कपडे ही पहनें, जो ढीले और आरामदायक हों। कोई भी फैंसी स्कार्फ/स्टॉल, गॉगल, गहने आदि पहनना सख्ती से प्रतिबंधित हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर टोपी या घड़ी पहनने से भी बचें।
ड्रेस कोड के अलावा, अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी हैं, जो NTA ने आधिकारिक तौर पर JEE Main परीक्षा केंद्रों के बारे में जारी किए हैं। JEE Main एडमिट कार्ड एकमात्र दस्तावेज है, जिसका प्रयोग परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के लिए किया जा सकता है। एडमिट कार्ड के साथ, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में एक मान्य फोटो ID प्रमाण भी ले जाना होगा। परीक्षा केंद्र के अंदर उम्मीदवारों को कोई भी घड़ी, बैग, कागज आदि नहीं ले जाने दिया जाएगा।