LOADING...
यहां बोर्ड परीक्षाओं से पहले होगा स्कूली छात्रों का टीकाकरण, जानें क्या है योजना
असम में 15-18 साल तक के बच्चों को सात दिनों के अंदर वैक्सीन की पहली खुराक देना का लक्ष्य

यहां बोर्ड परीक्षाओं से पहले होगा स्कूली छात्रों का टीकाकरण, जानें क्या है योजना

लेखन तौसीफ
Jan 04, 2022
09:39 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से निपटने के लिए देश भर में 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान आज यानि 3 जनवरी से शुरू कर दिया गया है। इस अभियान को और तेजी देने के लिए असम सरकार ने 15 से 18 वर्ष आयु समूह के सभी किशोरों को राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान शुरू होने पर सात दिनों के अंदर वैकसीन की पहली खुराक देने का लक्ष्य रखा है।

लक्ष्य

असम में बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से पहले छात्रों का टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य

असम के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत ने शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य प्रशासन का लक्ष्य मध्य फरवरी तक सभी छात्रों का पूर्ण टीकाकरण करने का है। महंत के मुताबिक, फरवरी के अंत से छात्रों की वार्षिक और बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से पहले इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य में 18 लाख छात्रों के टीकाकरण की उम्मीद है।

बयान

असम में छात्रों को कोवैक्सीन से होगा टीकाकरण

मंत्री ने कहा, "हम किशोरों को कोवैक्सीन की खुराक देंगे, ताकि वे अगली खुराक मध्य फरवरी तक लगवा सकें। हमारा लक्ष्य छात्रों की वार्षिक एवं बोर्ड परीक्षाओं से पहले उन्हें दोनों खुराक देना है।"

टीकाकरण

प्रतिदिन 15 स्कूलों के छात्रों का होगा प्रतिदिन टीकाकरण

असम बोर्ड परीक्षा 2022 मार्च-अप्रैल, 2022 में आयोजित होने की संभावना है। हालांकि, अभी 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं की डेट शीट जारी नहीं की गई है। असम सरकार की योजना के अनुसार, बच्चों को कोवैक्सिन का टीका लगाया जाएगा और लगभग 15 स्कूलों के छात्रों का प्रतिदिन टीकाकरण होगा। शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने कहा है कि संभावना है कि अगर यह अभियान अच्छी तरह से जारी रहा तो स्कूली छात्र असम बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए अपेक्षाकृत सुरक्षित होंगे।

कोवैक्सिन

मंगलवार तक असम को कोवैक्सिन की 8.16 लाख डोज होगी निर्यात

बता दें कि असम में 15-18 साल के बच्चों के लिए आज से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है है। डिब्रूगढ़ में आज राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया। द टाइम्स ऑफ इण्डिया के मुताबिक, असम में कोवैक्सिन टीके की 14 लाख खुराक है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 4 जनवरी, 2022 तक राज्य को कोवैक्सिन की 8.16 लाख खुराक निर्यात की जाएगी।

डाटा

असम में क्या है कोरोना की स्थिति?

असम ने अभी तक COVID-19 के ओमिक्रोन वैरिएंट का कोई मामला दर्ज नहीं किया है। राज्य सरकार के अनुसार, असम में कोरोना के 6,21,071 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें से 6,12,585 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 6,165 की मौत हो चुकी है।