
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी बनवाएंगे DU के लिए हॉस्टल, 46 करोड़ रुपये आएगी लागत
क्या है खबर?
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) Admission 2019 के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इसी बीच सोमवार को यानी 10 जून, 2019 को छात्रसंघ अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ DU के लिए लगभग 46 करोड़ की लागत लगाकर हॉस्टल बनाने के लिए तैयार हैं।
इसका मतलब अब DU में पढ़ने वाले छात्रों को रहने के लिए एक अच्छा हॉस्टल मिलेगा।
आइए जानें पूरी खबर।
लागत
46 करोड़ की लागत से बनेगा हॉस्टल
योगी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) के अध्यक्ष शक्ति सिंह के साथ बैठक में 1,000 सीटों के लिए हॉस्टल बनवाने के लिए उन्हें आश्वासन दिया है।
इतना ही नहीं योगी ने बैठक में शक्ति से हॉस्टल बनाने का पूरा प्रपोजल मांगा है।
इस प्रपोजल में लगभग 46 करोड़ रुपये की लागत से हॉस्टल बनेगा। जिसमें तीन करोड़ रुपये लगकर किचन और डाइनिंग हॉल तैयार होगा।
वहीं प्रपोजल में तीन करोड़ रुपये लगाकर खेलकूद की सुविधाएं का प्रस्ताव भी है।
जगह
दिल्ली में UP सरकार की जमीन पर बनेगा हॉस्टल
छात्रसंघ अध्यक्ष शक्ति सिंह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पैनल से चुने गए थे।
शक्ति सिंह ने बैठक में योगी आदित्यनाथ को छात्रों की संख्या को देखकर हॉस्टल की कमी से आ रही समस्या के बारे में बताया और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा DU में हॉस्टल बनवाने की मांग रखी।
इसके बाद योगी ने दिल्ली में उत्तर प्रदेश सरकार की जमीन पर 46 करोड़ रुपये से 1,000 सीट के हॉस्टल बनवाने का आश्वासन दिया।
छात्र
अब छात्रों को मिलेगी सुविधा
DU प्रेसीडेंट ने हॉस्टल के प्रस्ताव में बताया है कि हर साल लगभग 45,000 छात्र DU में एडमिशन लेते हैं।
इनमें से लगभग एक या दो प्रतिशत छात्रों ही हॉस्टल की सुविधा ले पाते हैं।
इसके साथ ही शक्ति सिंह ने ये भी बताया कि ABVP लंबे समय से नए हॉस्टलों की मांग कर रहे हैं।
UP सरकार के इस फैसले के बाद अब कई आम छात्रों को हॉस्टल की सुविधा मिल पाएगी।