जानें देश के पांच सबसे युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट के बारे में
भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) सबसे अधिक मांग वाले व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में से एक है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) फाउंडेशन इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स सहित तीन स्तरीय CA प्रोग्राम प्रदान करता है। CA को पास करना आसान नहीं है, इसके लिए कई वर्षों की तैयारी करनी पड़ती हैं। हालांकि कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने काफी कम उम्र में CA परीक्षा को पास किया है। हमने इस लेख में सबसे युवा CA के बारे में बताया है।
निश्चल नारायणम ने 19 साल में दी CA की परीक्षा
हैदराबाद के निश्चल नारायणम 2015 में चार्टर्ड अकाउंटेंसी परीक्षा को पास करने वाले देश के सबसे युवा व्यक्ति बन गए थे। वे सिर्फ 19 साल के थे, जब उन्होंने CA की परीक्षा पास की। हालाँकि वह ICAI में नामांकन नहीं कर सकते थे, क्योंकि उसके लिए 21 साल का होना आवश्यक है। वे हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र में स्नातक पास करने वाले छात्र भी हैं। उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय से B.Com और M.com किया है।
रीतु नौलखा हैं सबसे कम उम्र की महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट
साल 2017 में रीतु नौलखा सबसे कम उम्र की महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट बनीं थी। वह केवल 19 वर्ष की थीं, जब उन्होंने CA की परीक्षा को पास किया था। वह राजस्थान के बीकानेर के पास लूणकरनसर से हैं, हालांकि वह 2012 में स्कूल खत्म करने के बाद CA की तैयारी के लिए गुजरात के सूरत चली गईं थीं। विशेष रूप से CA के साथ उन्होंने उस समय कंपनी सेक्रेटरीशिप के दो समूहों की परीक्षा को भी पास किया था।
अजय बिवाल ने 19 साल में CA की परीक्षा पास की
अजय बिवाल ने 2014 में 19 साल की उम्र में CA की परीक्षा पास की थी। वह कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट और CFA फाइनेंशियल एनालिस्ट भी हैं। वह वर्तमान में BSNL में एक योजना अधिकारी के रूप में काम करत हैं।
आदित्य झावर भी हैं युवा CA की लिस्ट में
लिस्ट में अगला नाम आदित्य झावर का है, जो 2017 में चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA), कंपनी सेक्रेटरीशिप (CS) और कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (CMA) को पास करने वाले सबसे युवा व्यक्ति बन गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात के सूरत के रहने वाले आदित्य ने तीनों प्रोफेशनल योग्यताएं पूरी करने की उपलब्धि हासिल की थीं, जब वह सिर्फ 21 साल के थे।
अमर कटारिया सबसे युवा CA में से एक
अमर कटारिया भी CA, CS और CMA (पूर्व CWA) की परीक्षा को पास करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्तियों में से एक हैं। 21 साल की उम्र में उन्होंने CA फाइनल के साथ-साथ उन्होंने CS फाइनल और CMA फाइनल परीक्षा भी पास की।