इंजीनियरिंग में नहीं लगा मन तो विशाखा ने की UPSC की तैयारी और बन गईं IAS
कई लोग अपनी पारिवारिक मजबूरियों या फिर अन्य किन्हीं कारणों से जब किसी एक क्षेत्र में नौकरी करना शुरू कर देते हैं तो वे चाह कर भी दूसरे किसी क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में सोच भी नहीं पाते। लेकिन विशाखा यादव की कहानी अलग है। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके दो साल नौकरी की और जब इसमें मन नहीं लगा तो उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की जिसमें कड़ी मेहनत के बाद उन्हें सफलता मिल गई।
तीसरे प्रयास में सफल हुईं विशाखा
विशाखा की कहानी UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए काफी प्रेरणादायक है। वह पहले दो प्रयास में सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा को भी क्लीयर नहीं कर सकी थीं। लेकिन इसके बाद भी विशाखा ने हिम्मत नहीं हारी और तीसरे प्रयास में उन्होंने न सिर्फ प्रारंभिक परीक्षा पास की, बल्कि वह मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में भी पास हो गईं और पूरी भारत में छठवीं रैंक हासिल की।
बचपन से ही पढ़ाई में होनहार थीं विशाखा
बता दें कि विशाखा दिल्ली के द्वारका की रहने वाली हैं और उनकी पूरी पढ़ाई दिल्ली से ही हुई। वे बचपन से ही पढ़ने में काफी अच्छी थीं और कक्षा 10 के अलावा कक्षा 12 में भी उन्होंने डिस्टिंक्शन नंबर हासिल किए थे। कक्षा 12 के बाद उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। उनका कॉलेज से ही प्लेसमेंट हो गया जहां उनका वेतन लाखों में था।
विशाखा ने बताया पहले दो प्रयासों में क्यों नहीं हुईं सफल
सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के पहले दो प्रयासों में असफल होने के बारे में बात करते हुए विशाखा ने कहा कि उन्होंने पहले दो प्रयासों के लिए बहुत सारी अध्ययन सामग्री तैयार की थी, लेकिन रिवीजन पर ध्यान नहीं दिया। इसके अलावा उन्होंने प्रारंभिक परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट पर भी ध्यान नहीं दिया जिसके कारण वह असफल हुईं। लेकिन बाद में जब उन्होंने अपनी इन कमियों पर ध्यान दिया तो वह सफल हो गईं।
विशाखा ने UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए दिए ये सुझाव
विशाखा कहती हैं कि सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से लगभग छह से आठ घंटे रोज पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि बहुत सारी किताबों से पढ़ने की जगह उम्मीदवार केवल कुछ सीमित किताबों को ही अच्छी तरह से पढ़ें और अधिक रिवीजन करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ ही उत्तर लेखन का अभ्यास करना बेहद जरूरी है।
परीक्षा के दौरान इन बातों का ध्यान रखें उम्मीदवार
विशाखा ने अपनी रणनीति के बारे में बताते हुए कहा कि अगर आपको सफल होना है तो प्रारंभिक परीक्षा से पहले ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दें। ऐसा करने से आपको अपनी गलतियों का पता चलेगा और सुधार करने का भी मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा शुरू होने पर सबसे पहले उन प्रश्नों को अटेम्प्ट करें जिन्हें हल करने पर आपको सबसे ज्यादा आत्मविश्वास हो। जिन प्रश्नों के उत्तर आपको कठिन लगते हैं, उन्हें बाद में हल करें।