Page Loader
CISCE ने 10वीं और 12वीं कक्षा के ​नतीजे किए घोषित, ऐसे करें डाउनलोड
CISCE ने घोषित किए कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम

CISCE ने 10वीं और 12वीं कक्षा के ​नतीजे किए घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Feb 07, 2022
11:35 am

क्या है खबर?

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE (10वीं कक्षा) और ISC (12वीं कक्षा) की सेमेस्टर-1 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। ICSE की सेमेस्टर-1 परीक्षाएं 29 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर, 2021 को समाप्त हुई थी, वहीं ISC की परीक्षाएं 22 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर, 2021 को समाप्त हुई थीं। आप दोनों कक्षाओं के नतीजे नीचे बताए तरीकों से देख सकते हैं।

परिणाम

ऐसे देखें CISCE परिणाम

10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम देखने के लिए सबसे पहले CISCE की अधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर जाएं। इसके बाद सेमेस्टर-1 परिणाम 2021-22 के लिंक पर क्लिक करें। अब ICSE या ISC का चयन करें। इसके बाद अपनी आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब परीक्षा परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसके अलावा छात्र नीचे बताए गए तरीके से भी नतीजे देख सकते हैं।

SMS

SMS के माध्यम से ऐसे देखें नतीजे

सेमेस्टर-1 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र-छात्राएं वैकल्पिक रूप से SMS के माध्यम से भी अपने मोबाइल फोन पर परिणाम देख सकते हैं। छात्र 'नए मैसेज बॉक्स' में ICSE/ISC टाइप करके अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। SMS के माध्यम से परीक्षा परिणाम जानने के लिए छात्रों को 09248082883 पर मैसेज भेजना होगा।

रिचेकिंग

परिणामों की रिचेकिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं छात्र

छात्र सेमेस्टर-I1 परीक्षा परिणाम की रीचेकिंग के लिए सीधे CISCE की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर आवेदन कर सकते हैं। रीचेकिंग शुल्क 1,000 रुपये प्रति ICSE पेपर है।ISC छात्रों को भी प्रति विषय के हिसाब से 1,000 रुपये जमा करने होंगे। बता दें कि रिजल्ट की रीचेकिंग के लिए 7 फरवरी को सुबह 10 बजे से 10 फरवरी 2022 को सुबह 10 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

जानकारी

CISCE नहीं जारी करेगा नतीजों की हार्ड कॉपी

बता दें कि रिजल्‍ट के लिए कोई हार्ड कॉपी जारी नहीं की जाएगी। छात्र अपने परिणाम CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकेंगे। छात्रों को मार्च/अप्रैल 2022 में आयोजित होने वाली सेमेस्टर-II परीक्षा के लिए भी उपस्थित होना होगा।