ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपने ही पूर्व अधिकारी के घर पर मारा छापा, गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी सचिन सावंत के आवास पर छापा मारा और उनको गिरफ्तार कर अपने साथ मुंबई ले गई। सावंत सीमा शुल्क और वस्तु और सेवा कर (GST) में अतिरिक्त आयुक्त पद पर लखनऊ में तैनात हैं। ED ने मंगलवार को उनके मुंबई स्थित आवास और अन्य परिसरों की तलाशी ली। उनको बॉम्बे हाई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सावंत पहले मुंबई में ED के उप निदेशक के रूप में जोनल कार्यालय में तैनात थे। उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में नामित किया गया है। सावंत मुंबई में करीब 4 साल तक तैनात रहे और इस दौरान एक हीरा कंपनी की 500 करोड़ रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया था, जिसमें सावंत के खिलाफ शिकायत होने पर CBI ने मुकदमा दर्ज किया था।