
उत्तर प्रदेश: कांवड़ यात्रा के मार्ग पर खुले में मांस की खरीद-बिक्री पर रोक लगाई गई
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में सावन के महीने में निकलने वाली कांवड़ यात्रा को देखते हुए प्रदेश सरकार ने यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान आवागमन बाधित न हो और यात्रा मार्ग पर CCTV कैमरों के साथ अन्य जरूरतों की उचित व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री ने संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश भी दिए हैं।
प्रबंध
बकरीद को लेकर भी जारी किए निर्देश
मुख्यमंत्री ने अपने आदेश में कहा कि 4 जुलाई को सावन शुरू होने से पहले 29 जून को बकरीद का त्योहार है, जिसे लेकर कानून-व्यवस्था में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा है कि कुर्बानी के लिए पहले से ही स्थान तय हो और किसी भी विवादित जगह पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने हर जिले को कुर्बानी के बाद अपशिष्ट निस्तारण का इंतजाम करने को कहा।
ट्विटर पोस्ट
उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्वीट कर दी जानकारी
कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि की खरीद-बिक्री न हो। यात्रा मार्ग पर स्वच्छता-सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रहे। स्ट्रीट लाइट की सुविधा हो।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 27, 2023
गर्मी तेज है, ऐसे में मार्ग में पीने के पानी की व्यवस्था भी कराई जाए। जहां खाद्य शिविर लगें, वहां खाद्य सामग्री गुणवत्ता की टीम…