भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर उत्तर प्रदेश में जानलेवा हमला, छूकर निकली गोली
क्या है खबर?
आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ।
बताया जा रहा है कि कार बदमाशों ने चंद्रशेखर पर गोलियां चलाईं, जो उनको छूते हुए निकल गईं। घटना के बाद कार का वीडियो सामने आया है, जिसमें गोली शीशे और सीट पर लगी दिखाई दे रही हैं।
चंद्रशेखर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
हमला
कार सवार बदमाशों की गाड़ी पर थी हरियाणा की नंबर प्लेट
जानकारी के मुताबिक, आजाद देवबंद में एक समर्थक के घर तेरहवीं संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे, तभी कार सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दी। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के स्थानीय विधायक मदन भैया ने बताया कि आजाद की हालत खतरे से बाहर है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विपिन टाडा ने बताया कि आजाद पर हमला करने वाले कार सवारों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। उन्होंने बताया कि कार पर हरियाणा की नंबर प्लेट लगी थी।
ट्विटर पोस्ट
आजाद पर हुए हमले के दौरान कार में लगी गोली
घटना के वक्त इसी फॉच्यूनर गाड़ी में स्वार थे चन्द्र शेखर आज़ाद जी।@BhimArmyChief#BhimArmy #ChandraShekharAzad pic.twitter.com/QIGVAQn7z9
— Rajat Kain (@RajatASP) June 28, 2023