
CUET PG का परिणाम जारी, आधिकारिक वेबसाइट से देखें नतीजे
क्या है खबर?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) PG का परिणाम जारी कर दिया है।
परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नतीजे देख सकते हैं।
इससे पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने परिणाम जल्द घोषित होने की सूचना दी थी।
इस परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को देशभर के शीर्ष शिक्षा संस्थानों के विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश मिल सकेगा।
परीक्षा
5 जून से 17 जून तक हुई थी परीक्षा
CUET PG परीक्षा 5 जून से 17 जून तक आयोजित की गई थी।
जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, उनके लिए 22 जून से 30 जून तक दोबारा परीक्षा हुई थी।
परीक्षा में 8.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
अंतरिम उत्तर कुंजी 13 जुलाई को जारी हुई थी, इस पर आपत्ति उठाने के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया गया था।
इसके बाद 19 जुलाई को अंतिम उत्तर कुंजी जारी हुई थी।
परिणाम
ऐसे देखें परीक्षा परिणाम
परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां होम पेज पर 'CUET PG परीक्षा परिणाम, 2023' के लिंक पर क्लिक करें।
अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
उम्मीदवार अपने परिणाम पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर जरूर रखें।
उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत स्कोर कार्ड, सभी श्रेणियों के लिए कट-ऑफ अंक और अंतिम उत्तर कुंजी भी डाउनलोड कर सकते हैं।
अंकन
क्या है अंकन योजना?
CUET PG में प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक दिए गए हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा गया है।
बिना उत्तर दिए या बिना प्रयास किए गए उत्तरों पर कोई अंक नहीं दिया गया है।
परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम से 45 प्रतिशत अंक लाने जरूरी है।
अलग-अलग विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए कट-ऑफ अंक अलग-अलग हो सकते हैं।
दाखिला
किन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला?
CUET PG का परिणाम जारी होने के बाद विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इस बार परीक्षा में कुल 142 विश्वविद्यालय शामिल हुए हैं। इसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय (आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, राजस्थान, पंजाब, तमिलनाडु), गुरु घासिदास विश्वविद्यालय शामिल हैं।
इसके अलावा छात्रों को दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, गुजरात विद्यापीठ, जामिया मिलिया इस्लामिया जैसे विश्वविद्यालयों में भी प्रवेश मिल सकेगा।