CBSE: 9वीं और 11वीं के छात्रों को पास होने का मिल रहा एक और मौका
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 9वीं और 11वीं के छात्रों को पास होने का एक और मौका दे रहा है। बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार बोर्ड 9वीं और 12वीं के छात्रों के लिए फिर से परीक्षा का आयोजन करेगा। छात्र जिस विषय में फेल हुआ है, उसकी परीक्षा दोबारा दे सकता है। बोर्ड ने यह फैसला देश में जारी लॉकडाउन के कारण छात्रों के तनाव को दूर करने के लिए किया है।
इन माध्यमों में होगा परीक्षाओं का आयोजन
परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम में किया जाएगा। छात्र अपने अनुसार माध्यम का चुनाव कर सकते हैं। छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। बता दें कि यह प्रावधान केवल इसी साल के लिए किया गया है। CBSE का कहना है कि मानव संसंधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने बोर्ड के सभी स्कूलों को 9वीं और 11वीं के छात्रों को एक और मौका देने की सलाह दी है।
इन छात्रों को किया गया प्रमोट
इससे पहले लॉकडाउन को देखते हुए CBSE पहली क्लास से लेकर 8वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली क्लास में भेजने का फैसला किया था। वहीं 9वीं और 11वीं के छात्रों को स्कूल के असेसमेंट, प्रोजेक्ट और टेस्ट के आधार पर अगले क्लास में भेजनी की घोषणा की थी और अब फेल होने वाले छात्र फिर परीक्षा दे सकते हैं। बता दें कि 10वीं और 12वीं की बचीं हुईं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से किया जाएगा।
शुरू हुआ मूल्यांकन
बोर्ड में कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है। परिक्षकों को कॉपियां देने से पहले उनकी फोटो ली जा रही हैं। लगभग 1.5 करोड़ कॉपियों के मूल्यांकन के लिए पूरे देश में 3000 स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। गृह मंत्रालय ने 9 मई को मूल्यांकन शुरू करने की अनुमति दी थी। साथ ही कई दिशा-निर्देश भी जारी किए गए थे। बोर्ड के अनुसार 50 दिनों के अंदर मूल्यांकन कार्य पूरा हो सकता है।
कब जारी होगा रिजल्ट
अगर हम रिजल्ट की बात करें तो बोर्ड अगस्त अंत तक परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर सकता है। बोर्ड का रिजल्ट JEE मेन रिजल्ट से पहले जारी करने की उम्मीद है। जिससे छात्रों को नए कोर्स में प्रवेश लेने में आसानी होगी।