राजस्थान में एक जुलाई से फिर से खुलेंगे स्कूल, ऑनलाइन होगा एडमिशन
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बीते गुरुवार को 50 से अधिक शिक्षक संगठनों के साथ बैठक की। बैठक में राज्य में स्कूली शिक्षा और परीक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। बैठक में होने वाले विभिन्न फैसलों में सबसे अहम फैसला ये रहा कि राजस्थान में एक जुलाई से सभी स्कूल फिर से खुल जाएंगे। गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल मध्य मार्च से बंद हैं।
इस प्रकार होंगे एडमिशन
शिक्षकों को 26 या 27 जून को ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करना होगा। गोविंद सिंह ने कहा कि स्थिति के अनुसार शैक्षणिक कैलेंडर में बदलाव किए जा सकते हैं और इंग्लिश मीडियम के स्कूलों में नए एडमिशन जल्द ही शुरू होंगे। एडमिशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। साथ ही हिंदी मीडियम के स्कूलों में एडमिशन के लिए भी इस प्रकार की प्रक्रिया पर विचार किया जाएगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी व्हाट्सऐप के जरिये छात्रों का एडमिशन होगा।
इन शिक्षकों को नहीं देनी होगी ड्यूटी
गोविंद सिंह ने यह भी घोषणा की है कि रमजान के दौरान उपवास रखने वाले शिक्षकों और गर्भवती शिक्षिकाओं को कोरोना वायरस से संबंधित काम के लिए ड्यूटी पर नहीं बुलाया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर अन्य महिला शिक्षकों को कोरोना ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है। अब गोविंद सिंह प्राइवेट सहायता प्राप्त स्कूलों और अभिभावकों के प्रतिनिधियों के साथ एक और बैठक करेंगे। इस बैठक में भी स्कूलों से संबंधित कोई बड़ी घोषणा हो सकती है।
इन छात्रों को बिना परीक्षा अगले क्लास में भेजा गया
मध्य मार्च से स्कूल बंद होने के कारण परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाया है। इसे देखते हुए पहले ही राजस्थान सरकार ने 1 क्लास से लेकर 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगले क्लास में भेजने का फैसला कर लिया था। 9वीं और 11वीं के छात्रों को स्कूल के असेसमेंट्स, प्रोजेक्ट, टर्म एग्जाम्स आदि के आधार पर अगली क्लास में भेजने का आदेश जारी किया गया था।
कब होंगी परीक्षाएं
बचीं हुईं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन बारे में गोविंद सिंह ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत करने के बाद ही परीक्षाओं के आयोजन के बारे में निर्णय लिया जाएगा। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।