रेलवे और DRDO समेत विभिन्न भर्तियों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया
ईस्ट कोस्ट रेलवे, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के भर्ती और मूल्यांकन केंद्र (RAC), मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन (MOSPI) और ओडिशा पुलिस ने विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी योग्यता के अनुसार भर्तियों के लिए मांगे गए प्रारुप में ही आवेदन करना होगा। अगर आप इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो इस लेख से भर्तियों की अधिक जानकारी पढ़ सकते हैं।
रेलवे में इन पदों पर हों भर्ती
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने पैरामेडिकल स्टाफ के 561 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मई तक चलेगी । इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में तीन साल की डिग्री प्राप्त करने वाले आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां टैप करें।
DRDO में भर्ती के लिए करें आवेदन
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के भर्ती और मूल्यांकन केंद्र (RAC) ने साइंटिस्ट B (ग्रेड A) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BTech की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
यहां निकली विभिन्न पदों पर भर्ती
मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन (MOSPI) ने यंग प्रोफेशनल (YPs), जूनियर कंसल्टेंट और सीनियर कंसलटेंट आदि पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मान्यता प्राप्त संस्थान से BTech, MCA, LLB, CA और स्टैटिक्स में मास्टर डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन करने योग्य हैं। सभी पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग हैं। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
पुलिस में भर्ती होने के लिए करें आवेदन
ओडिशा पुलिस ने मास्टर, इंजन ड्राइवर, उच्च चालक और सीमैन मैकेनिक आदि के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है। उम्मीदवारों के चयन के लिए इंटरव्यू का आयोजन 4-5 जून को किया जाएगा। इन पदों के लिए नौसेना और कोस्टगार्ड के भूतपूर्व सैनिक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।