
CBSE: नए शैक्षणिक सत्र से 11वीं के लिए शुरू होने वाले हैं ये नए तीन विषय
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अधिकारियों ने मंगलवार को नए शैक्षणिक सत्र से 11वीं के लिए तीन विषय लाने की बात कही है।
प्रशिक्षण और कौशल शिक्षा के निदेशक बिश्वजीत साहा ने कहा कि बोर्ड नई पीढ़ी को अधिक क्रिएटिव, अभिनव और शारीरिक रूप से फिट बनाने के लिए और कार्यस्थल पर आवश्यकताओं के साथ तालमेल रखने के लिए तीन नए विषयों की शुरुआत कर रहा है।
आइए जानें कौन से तीन विषय की होगी शुरूआत।
नए विषय
इन तीन नए विषयों की होगी शुरूआत
बोर्ड 11वीं के छात्रों के लिए तीन नए विषय डिजाइन थिंकिंग, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लाने वाला है।
साहा का कहना है कि 21वीं सदी की आवश्यकता डिजाइन थिंकिंग और समस्या-समाधान की है। फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर पर पाठ्यक्रम न केवल एक ट्रेनर की स्किल को विकसित करने में मदद करेगा बल्कि एक जीवन स्किल भी होगा। वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आगे आने वाले समय में छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
स्किल विषय
इतने स्किल विषयों की होगी शुरूआत
ऊपर बताए गए नए विषयों के अलावा बोर्ड माध्यमिक स्तर पर 17 स्किल विषयों और युवा पीढ़ी के स्किल विकास के लिए वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर कुल 37 स्किल विषय ला रहा है।
साथ ही बोर्ड ने स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए एक या एक से अधक स्किल विषय चुनने पर विचार करें और शैक्षणिक सत्र 2020-21 से ही इसकी शुरूआत करें।
जानकारी
अभी एक स्किल विषय पढ़ते हैं छात्र
CBSE बोर्ड के 8,543 स्कूलों में आठ लाख से ज्यादा छात्र स्किल विषय पढ़ रहे हैं। अभी बोर्ड के द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार माध्यमिक स्तर पर एक स्किल विषय को पांच अनिवार्य विषयों के साथ अतिरिक्त छठे विषय के रूप में पढ़ाया जाता है।
आवेदन
स्कूल ऐसे कर सकते हैं आवेदन
बोर्ड ने इस बार स्कूलों को अपनी मर्जी से आवेदन करने के लिए अलग-अलग लिंक उपलब्ध कराएं हैं।
माध्यमिक स्तर (6वीं-8वीं) पर स्किल कोर्स शुरू करने के लिए स्कूल यहां क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।
वहीं 9वीं और 11वीं के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
इसके साथ ही अगर आप इससे संबंधित आधिकारिक नोटिस देखना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं या यहां क्लिक करके भी देख सकते हैं।