Page Loader
CTET Exam 2019: आठ दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए इन बातों का रखें ध्यान

CTET Exam 2019: आठ दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Dec 04, 2019
09:45 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। CBSE 08 दिसंबर, 2019 को CTET का आयोजन कर रहा है। बोर्ड ने 20 नवंबर, 2019 को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए थे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कई बातों का ध्यान रखना होगा। आइए जानें।

जानकारी

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

08 दिसंबर, 2019 को परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में होगा। पेपर-1 पहली शिफ्ट में सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा। वहीं पेपर-2 का आयोजन दूसरी शिफ्ट दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:30 बजे तक किया जाएगा।

निर्देश

90 मिनट पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र

परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। किसी भी उम्मीदवार को किसी भी शर्त पर बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में शामिल होने नहीं जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहल परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। बता दें कि कोई भी उम्मीदवार परीक्षा समाप्त होने से पहले निरीक्षक की इजाजत के बिना परीक्षा हॉल से बाहर नहीं निकल सकता है।

एडमिट कार्ड

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। उसके अलावा कहीं भी एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं होगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के लिए आवेदन संख्या, जन्म तिथि की जरुरत होगी। सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर एडमिट कार्ड के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें और एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।

जानकारी

डिजीलॉकर से मिलेगी मार्कशीट

CBSE सफल उम्मीदवारों की मार्कशीट और एलजिबिलिटी सर्टिफिकेट उनके डिजीलॉकर अकाउंट पर अपलोड कर देगा। मार्कशीट और सर्टिफिकेट में दिए गए QR कोड को स्कैन करने बाद ही उम्मीदवार मार्कशीट और सर्टिफिकेट देख पाएंगे। इसकी अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।