Page Loader
इस प्रतियोगित में भाग लेकर जीतें हजारों रुपये का इनाम, जल्द करें आवेदन

इस प्रतियोगित में भाग लेकर जीतें हजारों रुपये का इनाम, जल्द करें आवेदन

Apr 08, 2020
07:30 pm

क्या है खबर?

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट (AICTSD) आपके लिए आर्यभट्ट नेशनल मैथ्स कॉम्पिटिशन 2020 लेकर आए है। कॉलेज के छात्र इस प्रतियोगिता में शामिल होकर हजारों रुपये का इनाम जीत सकते हैं। साथ ही विजेता को अन्य कई लाभ भी मिलेंगे। इसका उद्देश्य ग्रेट टेक्नॉलजी साइंटिस्ट ऑफ फ्यूचर इंडिया 2020 के लिए उम्मीदवारों का चयन करना है। आइए जानें इस प्रतियोगिता के लिए कौन और कैसे आवेदन कर सकता है।

विवरण

इस तिथि तक करें आवेदन, होनी चाहिए ये पात्रता

आर्यभट्ट नेशनल मैथ्स कॉम्पिटिशन 2020 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं विजेता का चयन एक ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से होगा। परीक्षा का आयोजन 20 मई, 2020 को किया जाएगा और परीक्षा का रिजल्ट 30 मई, 2020 को जारी किया जाएगा। इस प्रतियोगित के लिए स्कूल या कॉलेज के छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिनकी आयु 10-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इनाम

मिलेगा ये इनाम

विजेता को 75 हजार रुपये तक का इनाम, AICTSD का राष्ट्रीय स्तर का प्रमाणपत्र, नेशनल मैथमेटिक्स साइंटिस्ट की ट्रॉफी दी जाएगी। रोबोटिक्स ऑटोमेशन और सॉफ्टवेयर में एक साल तक फ्री ट्रेनिंग मिलेगी और अनुसंधान एवं विकास कार्य में इंडस्ट्री जगत से जुड़े प्रोफेशनल्स की ओर से मदद की जाएगी। इतना ही नहीं, विजेता को मैथमेटिक्स साइंटिस्ट स्कॉलरशिप भी दी जाएगी और AICTSD की ओर से आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की परियोजना प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करना होगा। आपको तीन आयु वर्ग के लिए आवेदन के तीन ऑप्शन दिखेंगे।आप जिसके लिए योग्य हैं, उस पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे सभी विवरण जैसे नाम आदि दर्द करें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। अपने द्वारा भरे हुए विवरण जरुर जांच लें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिक जानकारी

आर्यभट्ट नेशनल मैथ्स कॉम्पिटिशन 2020 की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।