BA BEd समेत कई कोर्स में प्रवेश के लिए इस परीक्षा में हों शामिल
क्या है खबर?
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) के लिए आवेदन मांगे हैं।
इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन (RIE) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आइए जानें कब तक और कौन कर सकता है आवेदन।
तिथियां
इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन
NCERT RIE CEE 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मई, 2020 है। वहीं प्रवेश परीक्षा का आयोजन 24 मई, 2020 को किया जाएगा।
जिसके लिए एडमिट कार्ड 12 मई, 2020 को जारी कर दिए जाएंगे और उम्मीदवार 23 मई, 2020 तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही रिजल्ट 10 जुलाई, 2020 तक जारी कर दिए जाएंगे।
विवरण
इन पाठ्यक्रमों में मिलेगा प्रवेश, होनी चाहिए ये पात्रता
इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम छात्रों को RIE अजमेर, RIE भोपाल, RIE भुवनेश्वर, RIE मैसूरु और NERIE शिलांग में चार साल के BSc BEd और BA BEd कोर्स में, छह साल के MScEd कोर्स, दो साल के BEd कोर्स और दो साल के MEd कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा।
इन कोर्सों के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
NCERT RIE CEE 2020 के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
आवेदन करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। आपको होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद आवेदन करें।
उम्मीदवारों को मांगे जा रहे विवरण ध्यानपूर्वक दर्ज करने होंगे।
जानकारी
यहां से करें रजिस्ट्रेशन, प्राप्त करें अधिक जानकारी
इस प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।