इस सप्ताह इन सरकारी नौकरियों के लिए करें आवेदन, जानें प्रक्रिया और अंतिम तिथि
सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरुरी है। इस लेख में आपको कई ऐसी सरकारी नोकरियों के बारे में पता चलेगा, जिसके लिए आपको आवेदन करना चाहिए। कई बंपर सरकारी भर्तियों के लिए इस सप्ताह में आवेदन समाप्त हो रहे हैं तो कई के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है, इसलिए आपको बिना देरी किए इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहिए। आइए जानें किस भर्ती के लिए इस सप्ताह में करें आवेदन।
SBI SCO के लिए करें आवेदन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशल कैडर ऑफिसर (SCO) के 477 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 06 सितंबर, 2019 से शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2019 है। भर्ती के लिए उम्मीदवारों की परीक्षा 20 अक्टूबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार ने इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें।
PSPCL भर्ती के लिए कल है आवेदन की अंतिम तिथि
पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर इंजीनियर, रेवेन्यू अकाउंटेंट, इलेक्ट्रीशियन, डिविजनल सुपडेट अकाउंट्स, स्टेनो टाइपिस्ट, इंटरनल ऑडिटर और अकाउंट्स ऑफिसर के 1,798 पदों पर भर्ती निकाली है। सभी पदों के लिए पात्रता अलग-अलग है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 05 सितंबर, 2019 से शुरू हो गई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर, 2019 है। इसकी अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.pspcl.in/recruitment पर जा सकते हैं।
दिल्ली पुलिस के लिए इस सप्ताह शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
दिल्ली पुलिस ने हेड कांस्टेबल के 554 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 01 अक्टूबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2019 है। इस भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास करने वाले आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.delhipolice.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
UPSRTC में बस कंडक्टर के पदों पर निकली भर्ती
UPSRTC ने बस कंडक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। लखनऊ के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर, 2019 और मेरठ के लिए 06 अक्टूबर, 2019 है। इसके लिए 12वीं पास और ITI वाले आधिकारिक वेबसाइट www.upsrtc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
J&K पुलिस कांस्टेबल के लिए करें आवेदन
जम्मू-कश्मीर (J&K) में कांस्टेबल के 2,700 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर, 2019 से शुरू हो गई थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि आवेदन शुरु होने के 30 दिन बाद की है। इसके लिए 10वीं पास वाले और 18 से 28 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.jkpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।