EPFO Recruitment 2019: दो हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। EPFO सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती की अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
21 जुलाई तक करें आवेदन
EPFO सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2019 है। भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्री परीक्षा 31 अगस्त, 2019 और 01 सितंबर, 2019 को आयोजित कराई जाएगी। भर्ती के लिए उम्मीदवार को कई चरण की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। पहले प्री, मेन और बाद में स्किल टेस्ट देना होगा। EPFO ने कुल 2,189 पदों पर भर्ती निकाली है।
क्या होनी चाहिए पात्रता
आवेदन के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि तक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए। डाटा एंट्री कार्य के लिए प्रति घंटे कम से कम 5,000 (Key Depressions) प्रमुख अवसादों की गति होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
क्या है आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार को इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। इसके अलावा आपको आवेदन पत्र में फोटो, हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे। आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरी गई जानकारी जरुर जांच लें।
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गइ लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।