'बेरोजगार' कन्हैया ने दाखिल किया नामांकन, कुल संपत्ति 6 लाख रुपये, राजद्रोह समेत 5 मामले दर्ज
क्या है खबर?
देश के सबसे चर्चित छात्र नेता कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
नामांकन के लिए दाखिल किए गए अपने हलफनामे में कन्हैया ने खुद को बेरोजगार बताया है और पैतृक जमीन समेत लगभग 6 लाख रुपये की संपत्ति होने की जानकारी दी है।
इसके अलावा उन्होंने पिछले दो साल में 8.5 लाख रुपये की आय होने की बात भी हलफनामे में कही है।
उन्होंने खुद पर चल रहे 5 मुकदमों का भी जिक्र किया है।
नामांकन
रोड शो के बाद कन्हैया ने दाखिल किया नामांकन
CPI के टिकट पर अपने जीवन का पहला चुनाव लड़ रहे कन्हैया ने बेगूसराय सीट से कल मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया था।
उन्होंने नामांकन से पहले रोड शो भी किया था, जिसमें भारी संख्या में लोग आए थे और उनके समर्थन में लोग ने नारेबाजी की थी।
इस दौरान उनका समर्थन करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर, गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी, JNU की उनकी साथी शेहला राशिद और गुरमेहर कौर मौजूद रहे।
हलफनामा
कन्हैया ने खुद को बताया बेरोजगार और स्वतंत्र लेखक
नामांकन के साथ दाखिल अपने हलफनामे में कन्हैया ने खुद को बेरोजगार और स्वतंत्र लेखक बताया है।
अपनी संपत्ति की जानकारी देते हुए उन्होंने 24,000 रुपये कैश और 3,57,848 रूपये की बैंक सेविंग और निवेश होने की जानकारी चुनाव आयोग को दी है।
हलफनामे में उन्होंने 1.5 डिसिमल में बने अपने घर को अचल संपत्ति के तौर पर दिखाया है, जो उन्हें विरासत में हासिल हुई है। इस जमीन की कीमत 2 लाख रुपये आंकी गई है।
जानकारी
दो सालों में लगभग 8.5 लाख रुपये की कमाई
कन्हैया ने पिछले 2 सालों की अपनी कमाई के बारे में भी हलफनामे में बताया है। 2017-18 में उनकी आय 6,30,360 रही, जबकि पिछले साल 2018-19 में उन्होंने 2,28,290 रुपये कमाए। उन्होंने किताबों और व्याख्यानों से प्राप्त रॉयल्टी को अपनी कमाई का जरिया बताया है।
आपराधिक मामले
कन्हैया पर राजद्रोह समेत 5 मामले दर्ज
अगर कन्हैया पर दर्ज मामलों की बात करें तो उन्होंने धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, अनाधिकृत सभा करने और धारा 124A (राजद्रोह) के तहत नारेबाजी करने के आरोप में खुद पर दर्ज 5 आपराधिक मामलों की जानकारी आयोग को दी है।
बता दें कि 9 फरवरी, 2016 को JNU में लगे देशविरोधी नारों के मामले में पुलिस ने कन्हैया पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया था, जो अभी तक साबित नहीं हुआ है।
चुनावी मुकाबला
आसान नहीं कन्हैया की राह
चुनाव में बेगूसराय के मूल निवासी कन्हैया की राह आसान नहीं है और सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है।
कन्हैया का सामना केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह और RJD के तनवीर हसन से होगा।
उन्होंने अपने चुनावी खर्च के लिए लोगों से चंदा लिया है और 31 लाख रुपये से ज्यादा का चंदा इकट्ठा कर चुके हैं।
बता दें कि बिहार में सभी सात चरणों में वोट डाले जाएंगे। बेगूसराय में चौथे चरण में मतदान होंगे।