Page Loader
SAIL Recruitment 2019: एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण

SAIL Recruitment 2019: एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण

Jul 05, 2019
01:28 pm

क्या है खबर?

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने राउरकेला स्टील प्लांट में एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव पदों में डिप्टी मैनेजर, मैनेजमेंट ट्रेनी, जूनियर मैनेजर और ऑपरेटर समेत अन्य पद शामिल हैं। Sail भर्ती 2019 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अऩ्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं जाएगा। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

10 जुलाई से करें आवेदन

Sail के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई, 2019 से 31 जुलाई, 2019 तक चलेगी। Sail में एग्जीक्यूटिव के तहत डिप्टी मैनेजर के 11, मैनेजमेंट ट्रेनी के 06, जूनियर इंजीनियर के 06, जूनियर इंजीनियर (क्वालिटी टेस्टिंग अल्ट्रासोनिक) के 03 और नॉन एग्जीक्यूटिव के तहत फायर ऑपरेटर के 25, फायरमैन कम फायर इंजन ड्राइवर (ट्रेनी) के 81, ऑपरेटर कम टेक्निशियन (बॉयलर ऑपरेटर) के 07, ऑपरेटर कम टेक्निशियन (ट्रेनी) के कुल 47, अटेंडेंट कम टेक्निशियन (ट्रेनी) के 19 पदों पर भर्ती निकाली है।

जानकारी

क्या है आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए आवेदन फीस देनी होगी। एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 500 रुपये, नॉन एग्जीक्यूटिव के कुछ पदों के लिए 150 रुपये और कुछ के लिए 250 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और PWD को शुल्क नहीं देना होगा।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता

किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जरुर जांच लें। उसके बाद अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। आपको बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और शीरीरिक पात्रता अलग-अलग है। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ सकते हैं। उम्मीदवारों को चयन एक लिखित परीक्षा और ट्रेड/स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

इसके लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अब APPLY ONLINE पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी गई जानकारी को एक बार अच्छे से जांच लें। आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट जरुर निकाल लें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।