पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट ने ऑफर किया 42 लाख का पैकेज
जब आप किसी कॉलेज से अपनी पढ़ाई कर लेते हैं, तो आपको एक अच्छी नौकरी की तलाश होती है। वहीं अगर आपको कॉलेज में ही कैंपस प्लेसमेंट मिल जाता है, तो इससे अच्छी बात आपके लिए क्या होगी। पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) के छात्रों को एक ऐसी कंपनी से ऑफर मिला है, जिसमें नौकरी करना ज्यादातर छात्रों को सपना होता है। जी हां, बता दें कि PEC के छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से जॉब का ऑफर आया है।
इस साल का सबसे अधिकतम पैकेज
News18 की खबर के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से दिया गया जॉब का ऑफर इस साल का सबसे बड़ा पैकेज है। माइक्रोसॉफ्ट से पहले कैंपस में आर्सेसियम, सेल्सफोर्स, गोल्डमैन सैक्स और ट्राइडेंट ग्रुप जैसी कंपनियों आई थीं। जिन्होंने केवल 20 लाख रुपये से 36.5 लाख रुपये तक का पैकेज ऑफर किया था। वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने 42 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है। कंपनी ने PEC के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के पांच छात्रों को ये ऑफर दिया है।
हर साल बढ़ा है अधिकतम पैकेज
अगर हम हर साल के आंकडों की बात करें, तो PEC के छात्रों के पैकेज में हर साल इजाफा देखने को मिल रहा है। अगर साल 2018 को देखें, तो अधिकतम पैकेज ऑफर 27 लाख रुपये से बढ़कर 34 लाख रुपये हो गया था। वहीं साल 2019 में अधिकतम पैकेज 42 लाख रुपये हो गया है। इस साल कुल 435 छात्रों में से 320 छात्रों की लगभग 180 कंपनियों में प्लेसमेंट हो चुकी है।
कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्रों को मिला काफी अच्छा पैकेज
PEC प्लेसमेंट सेल की डॉ. दिव्या बंसल का कहना है कि अर्सेसियम ने छात्रों को 1 लाख रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड और 36.5 लाख रुपये सालाना का पैकेज दिया है और ये पैकेज IIT के छात्रों को दिए गए पैकेज जितना ही है। PEC के डाटा के अनुसार कंप्यूटर इंजीनियरिंग के लगभग 60% छात्रों को 10 लाख रुपये से अधिक का और लगभग 20% छात्रों को 20 लाख रुपये से अधिक का पैकेज मिला है।
99% छाक्षों को मिला प्लेसमेंट/इटर्नशिप
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को अधिकतम 15 लाख रुपये से 21 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज दिया गया है। सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को 10.81 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज ऑफर किया गया है। इसके साथ ही कॉलेज के कई छात्रों को 31,000 प्रति माह की इंटर्नशिप भी ऑफर हुई है। लगभग 99% छात्रों को या अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है या अच्छे स्टाइपेंड वाली इटर्नशिप ऑफर हुई हैं।