Page Loader
BSEB 10th Result: सावन राज भारती ने किया टॉप, 80% से अधिक छात्र हुए पास

BSEB 10th Result: सावन राज भारती ने किया टॉप, 80% से अधिक छात्र हुए पास

Apr 06, 2019
04:22 pm

क्या है खबर?

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा 2019 का रिजल्ट आज यानी 06 अप्रैल, 2019 को जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में 10वीं का रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस बार का रिजल्ट पिछली साल की तुलना में काफी अच्छा आया है। आइए जानें किसने किया टॉप।

टॉपर

सावन राज ने 97.2% से किया टॉप

परीक्षा में लगभग कुल 80.73% छात्र पास हुए हैं। Bihar Board 10th Result 2019 में सावन राज भारती ने 97.2% नंबर के साथ टॉप किया है। वहीं रोनित राज 96.6% नंबर के साथ दूसरे स्थान पर हैं और प्रियांशु राज नें 96.2% नंबर हासिल करके तीसरा स्थान अपने नाम किया है। बिहार बोर्ड में टॉप करने वाले टॉप 18 छात्रों में से लगभग 16 छात्र बिहार के जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय से हैं।

स्क्रूटनी

स्क्रूटनी के लिए करें आवेदन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं, वो स्क्रूटनी के लिए 9-18 अप्रैल, 2019 के बीच आवेदन कर सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्र 11-16 अप्रैल तक औवेदन कर सकते हैं। इस साल पहली बार बारकोड वाली कॉपियों का इस्तेमाल बोर्ड परीक्षा में किया है। बार कोड वाली कॉपियों में छात्र की पूरी जानकारी पहले से ही प्रिंट होती है। इससे पहले छात्रों को कॉपियों में लगभग 27 कॉलम भरने होते थे।

संख्या

लड़कियों की संख्या रही ज्यादा

इस साल लगभग कुल 6 लाख 83 हज़ार 990 छात्र और 6 छात्र 36 हज़ार 46 छात्राएं पास हुई हैं। इस बार परीक्षा में लगभग कुल 8 लाख 8 हज़ार 736 छात्र और 8 लाख 26 हज़ार 334 छात्राएं शामिल हुईं थीं। हर वर्ष परीक्षा देने वालों में लड़कियों की संख्या लड़कों की तुलना में कम होती है, लेकिन इस बार लड़कियों की संख्या ज्यादा देखने को मिली। आप अपने रोल नंबर या रोल कोड से रिजल्ट देख सकते हैं।