हरियाणा NMMS स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, जानें किसे मिलेगा लाभ
क्या है खबर?
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने राष्ट्रीय मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना (NMMS) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए हरियाणा के विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है। ऐसे में उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आवेदन करने की सलाह दी गई है।
आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मापदंडों के बारे में जानते हैं।
योग्यता
कौन कर सकता है आवेदन?
सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 8वीं में पढ़ाई कर रहे और पिछले साल सरकारी स्कूल से 7वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
विद्यार्थी के माता-पिता की सभी स्त्रोतों से कुल वार्षिक आय 3,50,000 से कम होनी चाहिए।
इससे अधिक पारिवारिक आय वाले उम्मीदवारों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए कोई विशेष आयु योग्यता मापदंड तय नहीं हैं।
आवेदन
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
स्कॉलरशिप परीक्षा में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां होम पेज पर NMMS स्कॉलरशिप आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आवश्यक विवरण दर्ज कर पंजीकरण पूरा करें और दोबारा लॉग इन कर आवेदन फॉर्म भरें।
सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी, आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज सावाधानी के साथ अपलोड करें और फॉर्म सब्मिट करें।
आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 0124-4066243 पर संपर्क कर सकते हैं।
परीक्षा
19 नवंबर को होगी परीक्षा
हरियाणा NMMS स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। ये परीक्षा 19 नवंबर को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा।
परीक्षा में 2 खंड होंगे- मानसिक क्षमता परीक्षण और शैक्षिक क्षमता परीक्षण। प्रत्येक अनुभाग में 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को प्रत्येक अनुभाग में कम से कम 36 अंक लाना आवश्यक है।
स्कॉलरशिप
कितनी स्कॉलरशिप मिलती है?
हरियाणा NMMS स्कॉलरशिप योजना के तहत कक्षा 9, 10, 11 और 12 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रतिमाह 1,000 रुपये दिए जाते हैं।
इस तरह विद्यार्थियों को साल भर में 12,000 रुपये मिलते हैं।
इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में से कुल 2,337 पात्र विद्यार्थियों के चयन के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है।
इसमें जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को जिले के कोटे के अनुसार छात्रवृत्ति दी जाएगी।
परीक्षा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
NMMS स्कॉलरशिप योजना भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा चलाई जाती है। इसका उद्देश्य सरकारी और अनुदान प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली गरीब बच्चों का चयन कर उनका शैक्षिक विकास करना है। हर साल परीक्षा के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया जाता है।